फेसबुक मित्र पर छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप

सिलीगुड़ी : फेसबुक पर पोस्ट फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर पोस्ट करने का एक और मामला सामने आया है. यह घटना सिलीगुड़ी के दक्षिण शांतिनगर इलाके की एक छात्रा के साथ घटी है. आरोपी युवक मालदा जिले का निवासी है. उसका नाम सोमनाथ दास बताया जा रहा है. छात्रा ने आरोपी के खिलाफ न्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 4:49 AM
सिलीगुड़ी : फेसबुक पर पोस्ट फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर पोस्ट करने का एक और मामला सामने आया है. यह घटना सिलीगुड़ी के दक्षिण शांतिनगर इलाके की एक छात्रा के साथ घटी है. आरोपी युवक मालदा जिले का निवासी है. उसका नाम सोमनाथ दास बताया जा रहा है. छात्रा ने आरोपी के खिलाफ न्यू जलपाईगुड़ी व सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की साईबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करा दी है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने मालदा पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू की है.पीड़िता सिलीगुड़ी के रवींद्रनगर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले मालदा के सोमनाथ दास ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजा. छात्रा ने उसे फेसबूक पर दोस्त बनाया, धीरे-धीरे दोनों के बीच बात-चीत शुरू हुयी.
अचानक दस दिन पहले सोमनाथ ने छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू किया. आरोपी के अनुसार छात्रा को उससे साथ मुलाकात कर, वक्त गुजारना होगा. उसके अनुसार फोटो खिचवाना होगा. अन्यथा उसे मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोड़ेगा. इनकार करने पर आरोपी ने एक फेक अकाउंट बनाकर छात्रा की अश्लील फोटो अपलोड कर दिया. फेसबुक पर अपनी अश्लील फोटो देखकर छात्रा ने पूरी घटना अपने परिवार को बतायी. फिर स्कूल के शिक्षिकाओं के साथ विचार-विमर्श कर न्यू जलपाईगुड़ी व साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराया है. छात्रा सहित उसके परिवार ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version