कमरहट्टी : वृद्ध की गोली मारकर हत्या, किराये पर कैरम बोर्ड खेलने की दुकान चला रहा था वृद्ध
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी के तुतबागान इलाके में बुधवार की रात दुकान में कैरम बोर्ड खेल रहे युवकों को भगाने का विरोध करने पहुंचे दुकान मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम जैनूल हक (75) बताया गया है. वह कमरहट्टी जूट मिल से रिटायर होने के बाद […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी के तुतबागान इलाके में बुधवार की रात दुकान में कैरम बोर्ड खेल रहे युवकों को भगाने का विरोध करने पहुंचे दुकान मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम जैनूल हक (75) बताया गया है. वह कमरहट्टी जूट मिल से रिटायर होने के बाद पांच-छह बड़े कैरम बोर्ड रखकर किराये पर कैरम खेलने की दुकान चला रहे थे.
घटना के बाद ही स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाकी दो फरार हैं. पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशरफ अली और छोटू हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जैनूल हक अपनी दुकान में प्रति घंटा 10 रुपये के हिसाब से कैरम बोर्ड किराये पर खेलने के लिए दिया करते थे. रात में उनकी दुकान में कुछ युवक कैरम खेल रहे थे. तभी अशरफ अली और छोटू समेत कुल चार बदमाश वहां पहुंचे.
बताया जाता है कि चारों शराब के नशे में चूर थे. उन्होंने खेल रहे युवकों को वहां से भगा दिया. यह देख कर तुरंत दुकान मालिक जैनूल ने विरोध किया. इसी बीच, अशरफ ने एक रिवाल्वर निकाल कर उसकी गर्दन में गोली मार दी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. तुरंत लोगों ने अशरफ और छोटू को पकड़ लिया, जबकि बाकी दो फरार हो गये. जैनूल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि घटना में लिप्त चारों इलाके के कुख्यात बदमाश हैं. पहले से ही इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अशरफ उन बदमाशों का लीडर है. बेलघरिया थाने की पुलिस फरार दोनों की तलाश में जुटी है.