महंगे मोबाइल के बदले थमा देते चाइना मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता : ऑनलाइन बुक नामी कंपनियों के मोबाइल को ग्राहकों को देने के बदले कीमती मोबाइल को बदलकर चाइना मोबाइल ग्राहकों को सौंपने के आरोप में कसबा थाने की पुलिस ने दो कुरियर ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभो आचार्य (25) व महेश कुमार हेला (23) हैं. दोनों श्यामपुकुर व गरियाहाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 5:04 AM
कोलकाता : ऑनलाइन बुक नामी कंपनियों के मोबाइल को ग्राहकों को देने के बदले कीमती मोबाइल को बदलकर चाइना मोबाइल ग्राहकों को सौंपने के आरोप में कसबा थाने की पुलिस ने दो कुरियर ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभो आचार्य (25) व महेश कुमार हेला (23) हैं. दोनों श्यामपुकुर व गरियाहाट के रहनेवाले हैं. इनके पास से 16 चाइना मोबाइल जब्त किये गये हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनारपुर के निवासी प्रकाश सिंह ने इसकी शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया कि कसबा इलाके के शरत घोष गार्डेन रोड में उनका कुरियर का गोदाम है. वह ऑनलाइन कंपनी के माल की ग्राहकों को डिलीवरी करते हैं, लेकिन हाल ही में कई ग्राहकों ने शिकायत की थी कि उन्हें बुक किये गये महंगे मोबाइल के बदले चाइना मोबाइल कंपनी की तरफ से भेजे गये हैं,
लेकिन कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि ग्राहकों को उनकी बुक मोबाइल की भेजी गयी है. लिहाजा मोबाइल कहां से बदले जा रहे हैं, पुलिस इसका पता लगाये. पुलिस ने शिकायत पर गुप्त रूप से जांच की. इसी बीच रंगेहाथों शुभो आचार्य व महेश कुमार हेला को एक इलाके में मोबाइल बदलते देखा. इसके बाद दोनों से पूछताछ में पता चला कि अब तक वे 2.76 लाख रुपये के ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल को बदल चुके थे.

Next Article

Exit mobile version