10 लाख नगदी व 1.5 लाख के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ

कोलकाता : खाली घर का फायदा उठाकर चोरों का गिरोह एक घर की आलमारी से 10 लाख रुपये नकद व 1.5 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गये. घटना सिंथी इलाके के हेम दे लेन की है. घर के मालिक का नाम अम्रिक सिंह (45) है. इस घटना के बाद उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 2:23 AM
कोलकाता : खाली घर का फायदा उठाकर चोरों का गिरोह एक घर की आलमारी से 10 लाख रुपये नकद व 1.5 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गये. घटना सिंथी इलाके के हेम दे लेन की है. घर के मालिक का नाम अम्रिक सिंह (45) है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत सिंथी थाने में दर्ज करायी.
शिकायत में उसने बताया कि पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के कारण घर के सदस्य कहीं बाहर गये थे. इस समय घर खाली रहने का फायदा उठाकर चोरों का गिरोह घर की आलमारी में रखे 10 लाख रुपये नगदी व 1.50 लाख के गहने गायब कर दिये.
यह रुपये किसी बड़े काम के सिलसिले में बैंक से लाये गये थे. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को संदेह है कि किसी घर के करीबी सदस्य का ही इसमे हाथ हो सकता है. फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version