शारीरिक दंड के बाद बच्चे की मौत

बर्दवान : एक प्रश्न का उत्तर न दे पाने पर 9 साल के एक बच्चे की उसके निजी ट्यूटर ने पिटाई की जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक एस एम एच मिर्जा ने आज यहां बताया कि 27 मई को कटवा उपसंभाग के गनफुलिया गांव में एक दिहाडी मजदूर के पुत्र अतनु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 4:40 PM

बर्दवान : एक प्रश्न का उत्तर न दे पाने पर 9 साल के एक बच्चे की उसके निजी ट्यूटर ने पिटाई की जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक एस एम एच मिर्जा ने आज यहां बताया कि 27 मई को कटवा उपसंभाग के गनफुलिया गांव में एक दिहाडी मजदूर के पुत्र अतनु हाजरा को उसके निजी ट्यूटर ने छडी से पीटा था.

मृतक की मां अपर्णा ने शिकायत में आरोप लगाया है कि हाजरा घर लौटा और रात को बीमार पड गया. उसे दवाएं दी गईं लेकिन उसकी हालत नहीं सुधरी. उसे रविवार की शाम को कटवा के उपसंभागीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उसने कहा कि बच्चा शिक्षक सृष्टि हजराल के पीटने से घायल हो गया था और उसके गुप्तांगों सहित पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. शिकायत में कहा गया है कि मामले को दबाने के लिए शिक्षक ने उन्हें भूमि और 30,000 रुपये देने की पेशकश भी की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद से शिक्षक फरार है और उसे पकडने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version