बंद घर से महिला का सड़ा-गला शव बरामद

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट थानांतर्गत भावलाय महामाया कॉलोनी इलाके में मंगलवार को बंद घर से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान अर्चना नंदी (50) के रूप में हुई है. पुलिस ने श‍व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की वजह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 5:38 AM
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट थानांतर्गत भावलाय महामाया कॉलोनी इलाके में मंगलवार को बंद घर से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान अर्चना नंदी (50) के रूप में हुई है. पुलिस ने श‍व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने महिला की हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस के मुताबिक अर्चना नंदी बसीरहाट के कॉलेजपाड़ा इलाके में रहती थी और घरों में आया का काम करती थी. अर्चना का पति मुंबई में काम करता है. उसके तीन बेटे बुद्धदेव, प्रदीप और सोमनाथ कॉलेजपाड़ा में ही रहते हैं.
मृतका के परिजनों का कहना है कि उनके बेटों का घर काफी छोटा होने कारण मां अर्चना नंदी, महामाया कॉलोनी में रघुनाथ दत्त के मकान में किराये पर रहती थीं. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह अचानक घर के अंदर से दुर्गंध आने बाद लोगों को संदेह हुआ. लोगों ने देखा कि दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ है और अंदर से दुर्गंध आ रही है.
तुरंत लोगों ने पुलिस को खबर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर से महिला का शव बरामद हुआ. इधर मृतका के बेटों का कहना है कि उनके उस किराये के घर में कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला की हत्या की गयी है. पूछताछ के लिए पुलिस ने मृतका के एक बेटे को हिरासत में लिया है.

Next Article

Exit mobile version