बर्धमान : सोशल मीडिया पर viral एक तस्वीर के कारण दो गांवों के बीच छिड़ गयी जंग

बर्दवान : पश्चिम बंगाल में एक महिला की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया में वायरल किये जाने के बाद पूर्वा गोलपाड़ा और दनगापुर गांव के लोगों के बीच हिंसा शुरू हो गयी. इसमें कम से कम 25 लोग घायल हो गये. यह भी पढ़ लें :- कोलकाता पहुंचीं अटल जी की अस्थियां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 1:45 PM

बर्दवान : पश्चिम बंगाल में एक महिला की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया में वायरल किये जाने के बाद पूर्वा गोलपाड़ा और दनगापुर गांव के लोगों के बीच हिंसा शुरू हो गयी. इसमें कम से कम 25 लोग घायल हो गये.

यह भी पढ़ लें :-

कोलकाता पहुंचीं अटल जी की अस्थियां, पांच जगहों पर होंगी प्रवाहित

कोलकाता : …और पाखी ने पिगी बॉक्स विमान बसु को सौंप दिया

पूर्वी बर्दवान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज नारायण मुखर्जी ने बताया कि बुधवार को हुई इस घटना के संबंध में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों गांवों में दबिश दी जा रही है. दनगापुर गांव के निवासियों को सोशल नेटवर्किंग साइट पर मंगलवार को महिला की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे अपलोड करने में पड़ोसी पूर्वा गोलपाड़ा गांव के शेख रकीबुल के शामिल होने पर शक था.

शेख रकीबुल के भाई शेख हिज्बुल्ला ने दावा किया कि मंगलवार को मदनघाट पुलिस थाने में हुई एक बैठक में मामला सुलझ गया था. बहरहाल, पुलिस ने बताया कि थाने में ऐसी कोई बैठक नहीं हुई. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को शेख रकीबुल का समर्थन कर रहे कुछ लोगों ने दनगापुर के गांववालों से झड़प की और दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर छड़ों, पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला किया.

यह भी पढ़ लें

स्पेशल ट्रेन से कोलकाता पहुंचे केरल के बाढ़ पीड़ित

कोलकाता : दूसरे से परीक्षा दिलवाकर करने लगा सीआइएसएफ की नौकरी

उन्होंने बताया कि 16 घायलों को कालना उप मंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकियों को पास के अस्तपाल में ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version