ससुर ने की दामाद की नृशंस हत्या
पानागढ़ : वीरभूम जिले के इलमबाजार थाना अंतर्गत मुरानडीही गांव में ससुर ने दामाद की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर बोलपुर महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक का नाम वरुण लोहार (30) बताया गया है. इधर घटना को अंजाम देने के […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के इलमबाजार थाना अंतर्गत मुरानडीही गांव में ससुर ने दामाद की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर बोलपुर महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक का नाम वरुण लोहार (30) बताया गया है. इधर घटना को अंजाम देने के बाद से हत्यारा ससुर नव लोहार फरार बताया जा रहा है.
मृतका की पत्नी रूपा लोहार ने बताया कि उसके पिता नव लोहार तथा मां अनीता लोहार में अक्सर झगड़ा, मारपीट होता था. वरूण हमेशा सुलह कराने के लिए जाते थे. सास-ससुर के बीच चल रहे झगड़े, कलह को सुलह कराने के बाद दामाद के घर पहुंच ससुर नवलोहार ने गुस्से में आकर रविवार सुबह धारदार हथियार से उसकी हत्या कर डाली. घटना के बाद ससुर फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश
कर रही है.