7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-माफिया के खिलाफ सिलीगुड़ी पुलिस का अभियान जारी, जमीन की हेराफेरी के और दो खिलाड़ी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : भू-माफिया के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का अभियान जारी है. जमीन के और दौ अवैध कारोबारी सलाखों के पीछे पहुंच गये हैं. ताजा गिरफ्तारी भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसीघर चौकी की पुलिस ने की है. बीती रात एक खुफिया सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी महेश सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गयी. गिरफ्तार […]

सिलीगुड़ी : भू-माफिया के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का अभियान जारी है. जमीन के और दौ अवैध कारोबारी सलाखों के पीछे पहुंच गये हैं. ताजा गिरफ्तारी भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसीघर चौकी की पुलिस ने की है. बीती रात एक खुफिया सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी महेश सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गयी. गिरफ्तार लालन राय व अनिल राय को पुलिस ने उनके घरों से ही दबोचा. लालन राय का घर सिलीगुड़ी के 36 नंबर वार्ड के निरंजन सरणी इलाके में है. वहीं अनिल राय का घर आसीघर चौकी क्षेत्र के ईस्टर्न बाइपास से सटे हाथियाडांगा में है.
दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने रविवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया. जहां अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी और चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी जमीनों की हेराफेरी करने के शातिर खिलाड़ी हैं. साथ ही जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनवाने में भी वे माहिर हैं. जाली दस्तावेजों के आधार पर दोनों ईस्टर्न बाइपास व अन्य इलाकों में कई सरकारी व गैर-सरकारी जमीनों की हेराफेरी कर चुके हैं.
इन लोगों ने दूसरे की जमीन की बिक्री करा दी, जिसकी भनक तक असल मालिक को नहीं लगने दी. असल मालिक को जब इस हेराफेरी का जानकारी मिलती थी तब-तक काफी देर हो चुकी होती थी. इन लोगों पर एक-एक जमीन को कई-कई बार बिक्री करने का भी आरोप है.
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध भक्तिनगर थाना, आसीघर चौकी ‍व अन्य थानों में जमीन हेराफेरी करने के कई मामले दायर हैं. दोनों को पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी. पुलिस कोर्ट से इन्हें रिमांड पर लेकर जमीन से जुड़े अन्य अहम राज खुलवाने की कोशिश में है. साथ ही भू-माफिया से उनके अलावा और कौन-कौन जुड़े हैं, इसके लिए भी दोनों का मुंह खुलवाने का प्रयास पुलिस कर रही है.
विदित हो कि बीते दिनों जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल दौरे पर आयी थीं तब उन्होंने उत्तर बंगाल के मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में सरकारी व गैर-सरकारी जमीनों की हेराफेरी के सभी आरोपियों को धर-पकड़ करने के लिए निर्देश दिया था.
ममता के निर्देश के बाद सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर डॉ भरत लाल मीणा ने सख्त रवैया अपनाया और सभी थानों से जमीन से जुड़ी हर नयी-पुरानी फाइलों से धूल हटवायी. साथ ही आरोपियों की सूची बनवायी. इसके बाद ही जमीन धोखाधड़ी करने के मामले धर-पकड़ तेज की. भू-माफिया से जुड़े अब-तक ढाई दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. इनमें कई बड़ी मछलियां भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें