साला से परीक्षा दिलवाकर हासिल की थी सीआइएसएफ की नौकरी

कोलकाता : असली परीक्षार्थी की जगह दूसरे के लिए सीआइएसएफ की नौकरी की परीक्षा देने वाले युवक को बिहार से गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम पीयूष प्रियदर्शी (24) है. वह बिहार के पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके का रहनेवाला है. उसे गिरफ्तार कर कोलकाता लाया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 2:05 AM
कोलकाता : असली परीक्षार्थी की जगह दूसरे के लिए सीआइएसएफ की नौकरी की परीक्षा देने वाले युवक को बिहार से गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम पीयूष प्रियदर्शी (24) है. वह बिहार के पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके का रहनेवाला है. उसे गिरफ्तार कर कोलकाता लाया जा रहा है.
गार्डेनरीच थाने के सूत्रों के मुताबिक, सीआइएसएफ की तरफ से राजीव कुमार मिश्रा ने सीआइएसएफ में कार्यरत कांस्टेबल अनमोल कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया कि अनमोल कुमार एक वर्ष पहले से काम कर रहा है. अचानक किसी के जरिये पता चला कि अनमोल ने एसएससी की परीक्षा किसी अन्य युवक से दिलवायी है और परीक्षा पास होने के बाद खुद ड्यूटी ज्वायन कर लिया. इसका पता चलने पर परीक्षा देने वाले के हाथों की लिखावट व ड्यूटी करनेवाले कांस्टेबल की लिखावट को फॉरेंसिक जांच में भेजा गया.
इसकी रिपोर्ट में दोनों की लिखावट अलग होने का पता चला, जिसके बाद इसकी शिकायत सीआइएसएफ की तरफ से गार्डेनरीच थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि अनमोल ने अपने रिश्ते में पड़नेवाले साले पीयूष कुमार से अपने लिए परीक्षा दिलवायी थी. इस खुलासे के बाद आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version