23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बांग्लादेशी समेत आठ लोग गिरफ्तार, मेट्रो साइट से 5.39 लाख के निर्माण सामग्री की डकैती का मामला

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन के इको पार्क के दो नंबर गेट के पास निर्माणाधीन मेट्रो साइट से 5.39 लाख के लोहे की निर्माण सामग्री डकैती के मामले में पांच बांग्लादेशी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पहले ही पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब […]

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन के इको पार्क के दो नंबर गेट के पास निर्माणाधीन मेट्रो साइट से 5.39 लाख के लोहे की निर्माण सामग्री डकैती के मामले में पांच बांग्लादेशी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पहले ही पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब आठ और लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब तक इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार लोगों में अधिकतर बांग्लादेशी हैं.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आठों के नाम अलामिन अहमद (22), फारुख अली सापुई उर्फ सौरभ (19), अनारूल साहाजी उर्फ बच्चा (20), साबिर अली सरदार (24), नूर हुसैन फकीर उर्फ पोवा (19), मोहम्मद शहाहीन विश्वास (19), मोहम्मद तोरिकुल इस्लाम उर्फ जमाई (23), रेजाजुल गाजी उर्फ टबलेट (19) है. इनमें शहाहीन, अलामिन, फारुख अली सापुई, अनारूल साहाजी और साबिर अली बांग्लादेशी है. बाकी तीन हुगली और हसनाबाद के रहने वाले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें विभिन्न इलाकों से दबोचा.
विदित हो कि घटना 17 अगस्त को हुई थी. गत 19 अगस्त को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. घटना की रात इको पार्क के दो नंबर गेट के पास निर्माणाधीन मेट्रो साइट से बदमाशों के दल ने नाइट सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों की निर्माण सामग्री डकैती कर फरार हो गये थे. जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने उल्टाडांगा स्थित एक स्टील कंपनी के गोदाम से सारे माल बरामद किये थे और फिर चार लोगों को दबोचा गया. उन चारों से मिले तथ्यों के आधार पर और आठ का पता चला.
विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी ज्वालगी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों बांग्लादेशी के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये हैं. इस मामले में पहले गिरफ्तार किये गये चारों के जरिए इन आठ लोगों के बारे में सुराग लगा और फिर सारे दबोचे गये.सभी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें