रंगदारी नहीं देने पर किया हमला बस डिपो में तोड़फोड़, गिरफ्तार
कोलकाता : विधाननगर के लेकटाउन इलाके में 12 सी रूट के बस मालिकों से फोन पर मांगी गयी रंगदारी नहीं देने पर बस में तोड़फोड़, बस चालकों की पिटाई और साथ ही बस डिपो के दफ्तर में जाकर हमला किया गया. इस घटना की शिकायत के बाद ही सोमवार को लेक टाउन थाने पुलिस ने […]
कोलकाता : विधाननगर के लेकटाउन इलाके में 12 सी रूट के बस मालिकों से फोन पर मांगी गयी रंगदारी नहीं देने पर बस में तोड़फोड़, बस चालकों की पिटाई और साथ ही बस डिपो के दफ्तर में जाकर हमला किया गया. इस घटना की शिकायत के बाद ही सोमवार को लेक टाउन थाने पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गौरांग बराल (46) उर्फ बूरो है. वह दमदम पार्क के लालकुठी निवासी है. शिकायतकर्ता का नाम असीम गुहा है. उल्टाडांगा थाना के खुदीराम सरणी इलाके का निवासी असीम बस मालिक है. असीम का आरोप है कि गत 23 अगस्त को एक स्थानीय बदमाश गेदू उर्फ गौतम बराल ने फोन पर ही उक्त रूट के एक बस मालिक को बुलाया और उससे रंगदारी की मांग की.
नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. फिर दूसरे दिन गौरांग बराल उर्फ बूरो कुनाल और अपने कुछ साथियों को लेकर बस डिपो पहुंचा और वहां रंगदारी देने से इनकार करनेवाले बस चालकों की पिटाई की और साथ ही बस में तोड़फोड़ की. दूसरे दिन गौरांग दमदम पार्क स्थित 12 सी बस डिपो के बस आनर्स यूनियन दफ्तर में दस से पंद्रह लोगों को लेकर पहुंचा और वहां भी हमला किया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार गौरांग के खिलाफ आईपीसी की धारा 325/427/307/387/120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रंगदारी नहीं देने पर रिवॉल्वर के बट से प्रहार
कोलकाता. रंगदारी के तौर पर मांगे गये पांच हजार रुपये नहीं देने पर एक व्यक्ति के सिर पर रिवॉल्वर के बट से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया गया. घटना बेहला इलाके के माधव चटर्जी स्ट्रीट की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम सर्वोदय प्रकाश गुप्ता है. उसके साथ मारपीट करनेवाले बदमाश का नाम मिठुन मल्लिक है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मिठुन व उसके दो साथियों ने सर्वोदय से पांच हजार रुपये रंगदारी मांगी थी. उसने देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर रिवॉल्वर के बट से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद सभी वहां से भाग निकले. इसकी शिकायत बेहला थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इलाके में बदमाशों की बढ़ती दादागीरी लोग आतंकित हैं.