हुगली में मनी कन्याश्री योजना की 11वीं वर्षगांठ
राज्य सरकार के नारी व शिशु विकास और समाज कल्याण विभाग व जिलाधिकारी मुक्ता आर्य की पहल पर चुंचुड़ा रवींद्र भवन में कन्याश्री योजना की 11वीं वर्षगांठ समारोह मनाया गया.
जिलाधिकारी ने किया बाल विवाह रोकनेवालीं छात्राओं को सम्मानित प्रतिनिधि, हुगली . राज्य सरकार के नारी व शिशु विकास और समाज कल्याण विभाग व जिलाधिकारी मुक्ता आर्य की पहल पर चुंचुड़ा रवींद्र भवन में कन्याश्री योजना की 11वीं वर्षगांठ समारोह मनाया गया. इस अवसर पर लिखी विश्वास, सोनाली खातून, तानिया खातून और तिथि पाल को बाल विवाह रोकने के लिए 5000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. स्टेट लेवल पोस्टर ड्राइंग कंपटीशन में अव्वल रूपसा चौधरी को जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने 5000 रुपये की पुरस्कार राशि देकर कन्याश्री दिवस पर सम्मानित किया. बैडमिंटन में अच्छा प्रदर्शन के लिए बरसा दास को 2000, अनन्या बेरी को 1500, स्नेहा दास को 1000 व रिद्धिमा नाग को 1000 रुपये पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में हुगली की जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, एडीएम अमितेंदु पाल, एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला, जिलापरिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र सातरा, विधायक असित मजूमदार, कर्माध्यक्ष निर्माल्य चक्रवर्ती, डाॅ सुबीर मुखोपाध्याय, देवी प्रसाद रक्षित, निखिल कुमार पात्र, खाद्य शमीम अहमद, जिला समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रणब कुमार मंडल, बलागढ़ पंचायत समिति के अध्यक्ष शिखा मंडल, पांडुआ पंचायत समिति के अध्यक्ष मैना मांझी, जिला परिषद सदस्य शुभ्रा घोष, शिशिर सरकार, पापिया धर. सबीना बेगम, देवयानी बनर्जी, भोलानाथ चट्टोपाध्याय, टिया पात्र सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है