12 तृणमूल पार्षदों ने स्थायी समिति से दिया इस्तीफा

22 जून को अपने ही चेयरमैन को हटाने की मांग पर किया था प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:15 PM

22 जून को अपने ही चेयरमैन को हटाने की मांग पर किया था प्रदर्शन हुगली. बांसबेड़िया नगरपालिका के आदित्य नियोगी चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रकट करते हुए उनके घर के सामने प्रदर्शन के बाद अब 12 तृणमूल पार्षदों ने पालिका की स्थायी समिति से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वालों में के दुर्गा राव, तापस मुखर्जी, विश्वजीत दास, मोहम्मद शाहिद, सुमिता कुमार, शिल्पी दास सहित अन्य शामिल हैं. गौरतलब है कि यहां तृणमूल का बोर्ड है. पार्षदों का आरोप है कि चेयरमैन आदित्य नियोगी उनकी बात नहीं सुनते और अपने कुछ खास लोगों की ही बात मानते हैं. पार्षदों की बातों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. वह अपने वार्ड में भी नागरिक सेवाएं देने में असमर्थ हैं. इसी कारण लोकसभा चुनाव में पालिका क्षेत्र में तृणमूल को हार का सामना करना पड़ा. तृणमूल पार्षद विश्वजीत दास और प्रियंका दास ने कहा कि हम पार्षद के रूप में अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. स्थायी में रह कर क्या लाभ, जिसकी कोई बैठक ही नहीं होती. चेयरमैन मनमाने तरीके निर्णय लेते हैं. हमने पार्टी नेतृत्व को इस बारे में बताया है. इस बारे में चेयरमैन की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version