1570 चुनाव अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रक्रिया. 13 मई को आसनसोल सीट पर चुनाव को लेकर सारी इवीएम स्ट्राॅन्ग रूम में बंद
By Prabhat Khabar News Desk |
April 13, 2024 9:28 PM
आसनसोल.
पश्चिम बर्दवान जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे 1570 अधिकारियों को शनिवार को प्रशिक्षण देकर प्रथम चरण के ट्रेनिंग का कार्य समाप्त हो गया. इसमें पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय पोलिंग अधिकारी शामिल रहे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में यह अधिकारी उपस्थित नहीं हुए थे. अंतिम नोटिश देकर इन्हें शनिवार को प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया गया था. इसबार उपस्थित नहीं होने पर इनपर कानूनी प्रक्रिया अपनाए जाने का प्रावधान था. इसे देखते हुए सभी अधिकारी प्रशिक्षण के कार्यक्रम में हिस्सा लिए. आसनसोल में 935 और दुर्गापुर के 635 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिला में कुल बूथों की संख्या 2498 है. सभी बूथों पर चार कैटेगरी एक पीठासीन अधिकारी के साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय पोलिंग अधिकारी रहते हैं. जिला में सभी कैटेगरी के लिए 120 करके अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है. पीठासीन अधिकारी और प्रथम पोलिंग अधिकारी का दूसरे चरण में ट्रेनिंग 21 अप्रैल को होगा. गौरतलब है कि आसनसोल लोकसभा सीट अंतर्गत सात विधानसभा कुल्टी, बाराबनी, आसनसोल साउथ, आसनसोल नॉर्थ, जामुड़िया, रानीगंज और पांडवेश्वर है. यहां कुल बूथों की संख्या 1901 है. बाकी 597 बूथ बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में हैं. जिसके तहत जिला में दो विधानसभा क्षेत्र दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम आता है. आसनसोल लोकसभा के लिए सभी कुल 1901 बूथों के लिए सारा इवीएम और वीवीपीएटी मशीनों को शनिवार अस्थायी स्ट्रांग रूम में भेज दिया गया. सात में से तीन विधानसभा क्षेत्र आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण और कुल्टी के बूथों का स्ट्रांग आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में, जामुड़िया और बाराबनी के बूथों का स्ट्रांग रूम आसनसोल पॉलिटेक्निक में तथा पांडवेश्वर और रानीगंज के बूथों का स्ट्रांग रानीगंज एसकेएस स्कूल में है. भारी सुरक्षा के बीच सभी इवीएम की जांच के बाद इन्हें अस्थायी स्ट्रांग रूम में भेज दिया गया. छह, सात और आठ मई को इवीएम की कमीशनिंग होगी. जिसमें सभी इवीएम में उम्मीदवारों की नाम और चिन्ह सेट किया जाएगा और किस बूथ में कौन ईवीएम जाएगा, यह चिन्हित कर उसे स्ट्रांग रूम में पुनः डाल दिया जाएगा. 12 मई को सारे ईवीएम स्ट्रांग रूम से बूथों तक पहुंचेंगे. 13 मई को पुनः अस्थायी स्ट्रांग रूम में जमा होगा. वहां से सारे इवीएम को आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में लाया जाएगा. जहां यह स्थायी स्ट्रांग रूम में जमा होगा. चार जून को यहीं मतगणना होगी.