25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा: वक्फ बोर्ड की जमीन का रातोंरात मालिकाना बदला, गाजोल थाना व भूमि राजस्व विभाग में शिकायत दर्ज

मालदा : वक्फ बोर्ड की जमीन का रातोरात मालिकाना बदलने का आरोप गाजोल ब्लॉक के भूमि व भूमि सुधार विभाग पर लगा. यह घटना गाजोल थाना के पांडुआ गांव में घटी है. 66 डेसिमल (दो बीघा) आम बागान का मालिकाना बदल देने का आरोप सामने आया है. यह जमीन बाइस हजारी वक्फ बोर्ड के अधीन […]

मालदा : वक्फ बोर्ड की जमीन का रातोरात मालिकाना बदलने का आरोप गाजोल ब्लॉक के भूमि व भूमि सुधार विभाग पर लगा. यह घटना गाजोल थाना के पांडुआ गांव में घटी है. 66 डेसिमल (दो बीघा) आम बागान का मालिकाना बदल देने का आरोप सामने आया है. यह जमीन बाइस हजारी वक्फ बोर्ड के अधीन है. बाइस हजारी वक्फ बोर्ड के मोतुआली सैयद हबीबुल मुसबी ने गाजोल ब्लॉक के भूमि व भूमि राजस्व विभाग व संबंधित थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवायी है.
मोतुआली सैयद हबीबुल मुसबी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के भूमि व भूमि राजस्व विभाग में तमाम काम कम्प्यूटर के जरिए होता है. जमीन के मालिकाना बदलने के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय होने की आशंका जतायी. उन्होंने बताया कि पांडुआ मौजा के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दो बीघा आम बागान की कीमत कई करोड़ है.
2018 साल में वक्फ बोर्ड ने उस आम बागान से दो लाख रुपए के आम बेचे हैं. जबकि विभाग के रिकॉर्ड में उस जमीन का मालिक फिरदौसी खातून को दिखाया जा रहा है. गाजोल थाना व भूमि व भूमि राजस्व विभाग में फिरदोसी खातून व उसके पति उस्मान शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
इस मामले पर गाजोल ब्लॉक भूमि व भूमि राजस्व विभाग के अधिकारी रामकुमार मंडल ने बताया कि वक्फ बोर्ड के जमीन की रिकॉर्ड में हेराफेरी की शिकायत मिली है. पूरे मामले की छानबीन की जायेगी. गाजोल थाना ओसी दिलीप कुमार सेन ने बताया कि वक्फ बोर्ड की संपत्ती किसी ओर के नाम से दिखाने की शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें