हथियार के बल लाखों की डकैती, अब तक नहीं हुई है किसी की गिरफ्तारी
कोलकाता : गुरुवार रात घर में घुस कर अपराधियों ने बंदूक का भय दिखा कर नकदी समेत लाखों के सामान लूट लिये. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थाना क्षेत्र के चरम मंडल पश्चिमपाड़ा निवासी बिपुल हीरा नामक व्यक्ति के घर हुई. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू […]

कोलकाता : गुरुवार रात घर में घुस कर अपराधियों ने बंदूक का भय दिखा कर नकदी समेत लाखों के सामान लूट लिये. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थाना क्षेत्र के चरम मंडल पश्चिमपाड़ा निवासी बिपुल हीरा नामक व्यक्ति के घर हुई. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार गत रात डेढ़ बजे के करीब बिपुल के घर में हथियारों से लैस छह से सात लोग घुस आये और उसके सिर पर बंदूक सटा कर जान से मारने की धमकी देने लगे और घर के अन्य लोगों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद घर में करीब एक घंटे तक लूटपाट कर फरार हो गये.
घर को लोगों के अनुसार डकैतों ने आलमारी में रखे चार सोने का चेन,पांच भरी के कान की बाली, एक जोड़ा हाथ का कंगन, तीन जोड़ा सोने की चुड़ी और चार चांदी के चेन व 12 हजार की नकदी लूट कर ले गये. बिपुल का कहना है कि चार-पांच लोग दिन के समय उसके घर के बाहर घूम रहे थे. वहीं लोग अपने अन्य सदस्यों के साथ भी घर आये थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.