पार्थ चक्रवर्ती हत्याकांड : सिर मिला, हाथ-पैर अब भी गायब, शव के बाकी हिस्से की तलाश जारी

हावड़ा : बैंक के रिकवरी एजेंट पार्थ चक्रवर्ती हत्याकांड मामले में शुक्रवार को पूरा दिन खोजी कुत्तों के साथ तलाशी अभियान चलाया गया. इलाके के सारे तालाबों में गोताखोर उतारे गये. जाल फेंका गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद शव के कुछ हिस्से नहीं मिले. हालांकि देर रात पार्थ का सिर एक अन्य पर मिला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 3:18 AM
हावड़ा : बैंक के रिकवरी एजेंट पार्थ चक्रवर्ती हत्याकांड मामले में शुक्रवार को पूरा दिन खोजी कुत्तों के साथ तलाशी अभियान चलाया गया. इलाके के सारे तालाबों में गोताखोर उतारे गये. जाल फेंका गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद शव के कुछ हिस्से नहीं मिले. हालांकि देर रात पार्थ का सिर एक अन्य पर मिला, पर एक हाथ आैर पैर अभी भी गायब है.
बुधवार शरीर का आधा हिस्सा बरामद हुआ था. तलाशी अभियान के साथ पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पूछताछ जारी है, लेकिन पुलिस के हाथ में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. हालांकि पुलिस का दावा है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर हत्या को अंजाम दिया है. जिस तरीके से पार्थ की नृशंस हत्या की गयी है, निश्चित रूप से पेशेवर हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर पार्थ का आधा शव मिला था.
कौन है पार्थ चक्रवर्ती
पार्थ नदिया जिले के चाकदा का रहनेवाला था. डोमजूर के बंधन बैंक में वह ग्राहकों को लोन दिलाने आैर रिकवरी का काम करता था. बैंक के ऊपरी मंजिल में वह मेस में रहता था. बुधवार सुबह 7.30 बजे उसने ड्यूटी ज्वांइन की. बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, वह माकड़दह आैर काटलिया इलाके में करीब 30 स्व निर्भर गोष्ठी को लोन देने की जिम्मेवारी में था. बुधवार उसे पांच जगहों पर रुपये लेने के लिए जाना था. चार जगहों से उसने रुपये भी वसूले थे लेकिन पांचवी जगह वह नहीं गया था.
बुधवार दोपहर 1.30 बजे तक उसने फोन पर बैंक मैनेजर को रुपये मिलने की जानकारी भी दी थी. उसके पास 3, 58,825 रुपये थे. दोपहर 1.30 के बाद उसका मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया. उसी दिन करीब 2.30 बजे, स्थानीय लोगों ने लखनपुर के नाक काटा काली मंदिर के पास एक बैग देखा. बैग के ऊपर खून के निशान देखे जाने पर लोगों को शक हुआ. पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस ने बैग को जब्त किया और तलाशी ली तो बैग के अंदर एक पुरुष का धड़ से लेकर घुटने तक आधा शव था.
हत्यारों ने उसके लिंग को भी काट दिया था. बुधवार शाम तक पार्थ की कोई खबर नहीं मिलने आैर फोन स्वीच ऑफ होने के कारण बैंक अधिकारी परेशान हो गये. उसके लापता होने की सूचना डोमजूर थाने को दी गयी. परिवारवालों को भी सूचित किया गया. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए परिजनों को बताया कि एक शव बरामद हुआ है.
परिवारवालों ने की शिनाख्त
सिर्फ धड़ से घुटने तक का शव मिलने पर उसकी शिनाख्त कर पाना आसान नहीं था. परिवार के लोगों को शव दिखाया गया. बताया जा रहा है कि अंडर गार्मेट्ंस देखकर परिवार के लोगों ने शव की शिनाख्त की. अंडर गार्मेंट्स नदिया के एक लोकल कंपनी का था. पुलिस की मानें तो हत्यारों ने पूरी साजिश के साथ घटना को अंजाम दिया था. पार्थ के जांघ में एक बड़ा तिल था. शव की शिनाख्त नहीं हो सके, इसलिए हत्यारों ने तिल को भी उस जगह से काट दिया है.

Next Article

Exit mobile version