सिरफिरे ने बच्चे के गले पर चलाया चाकू
नागराकाटा : स्कूल जा रहे पांचवीं कक्षा के एक छात्र के गले पर चाकू से वार किये जाने की घटना से अलीपुरद्वार जिले के नागराकाटा ब्लॉक के लुकसान क्षेत्र में दहशत है. घायल छात्र साहिल महली (11) फिलहाल खतरे से बाहर है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को मानसिक रोगी बताया है. स्थानीय […]
नागराकाटा : स्कूल जा रहे पांचवीं कक्षा के एक छात्र के गले पर चाकू से वार किये जाने की घटना से अलीपुरद्वार जिले के नागराकाटा ब्लॉक के लुकसान क्षेत्र में दहशत है. घायल छात्र साहिल महली (11) फिलहाल खतरे से बाहर है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को मानसिक रोगी बताया है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटिया चाय बागान के अपर डिवीजन के माथु श्रमिक लाइन से होकर छह विद्यार्थी पास में स्थित लुकसान के अपने स्कूल की ओर जा रहे थे. घटिया चाय बागान के विद्यार्थी लुकसान के लाल बहादुर शास्त्री स्मारक बांग्ला हिंदी विद्यालय में पढ़ने जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. शुक्रवार की सुबह घटिया एवं लुकसान चाय बागान के सीमांत पर अचानक एक व्यक्ति ने चाकू से साहिल पर हमला कर दिया. हमले में साहिल के गले में जख्म हो गया और वह लहूलुहान हो गया.
उसके साथी साहिल की स्थित देखकर घबरा गये और रोने लगे. इस बीच हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया. साहिल के दोस्तों ने एक बाइक सवार को रोककर उससे मदद की गुहार लगायी. बाइक सवार ने साहिल को लुकसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. साहिल के एक मित्र दीप उरांव ने बताया अचानक एक आदमी ने हमला किया.
घटना की जानकारी मिलते ही नागराकाटा थाना ओसी ने लुकसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी. बाद में पुलिस हमलावर को हिरासत में लेकर थाने लायी. ओसी सैकत भद्र ने कहा कि हिरासत में लिये गये व्यक्ति की मानसिक अवस्था खराब लगती है. घायल बच्चे के परिवार ने हमलावर के विरोध में कोई प्राथमिकी दायर नहीं की है.