26 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : 26 किलो गांजा के साथ प्रधान नगर थाना पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में श्यामल दे व मोरजेन शेख शामिल हैं. नागालैंड से गांजा लेकर ये दोनों पड़ोसी राज्य बिहार के लिए रवाना हुए थे. गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन बस स्टैंड इलाके से दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 1:49 AM
सिलीगुड़ी : 26 किलो गांजा के साथ प्रधान नगर थाना पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में श्यामल दे व मोरजेन शेख शामिल हैं. नागालैंड से गांजा लेकर ये दोनों पड़ोसी राज्य बिहार के लिए रवाना हुए थे. गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन बस स्टैंड इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
उनके बैग से गांजा के दो अलग-अलग पैकेट बरामद हुए हैं. आरोपियों को मंगलवार सिलीगुड़ी एनडीपीएस अदालत में पेश कर दिया गया. अदालत ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों में शामिल श्यामल दे मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला गांव का निवासी है. जबकि दूसरा आरोपी मोरजेन शेख नागालैंड का निवासी है. मणिपुरी किस्म का गांजा नागालैंड से कूचबिहार के रास्ते बिहार के लिए रवाना किया गया था. बीते सोमवार देर शाम दोनों आरोपी सिलीगुड़ी पहुंचे.
यहां से बिहार जाने वाली नाइट सुपर बस में सवार होने की योजना थी. लेकिन उससे पहले ही घात लगाये बैठी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को उसे सिलीगुड़ी एनडीपीएस अदालत में पेश कर दिया गया. अदालत ने आरोपियों को जेल हिरासत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version