भाजपा ही बंगाल का विकास करने में सक्षम

कोलकाता: प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि बंगाल में परिवर्तन के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ. राज्य की वर्तमान स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. राज्य में ना ही उद्योग बच गया है और ना ही बंगाल की संस्कृति सुरक्षित है. बंगाल की संस्कृति भी एक दूसरे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2014 9:25 AM

कोलकाता: प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि बंगाल में परिवर्तन के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ. राज्य की वर्तमान स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. राज्य में ना ही उद्योग बच गया है और ना ही बंगाल की संस्कृति सुरक्षित है.

बंगाल की संस्कृति भी एक दूसरे को गाली देने का प्रचलन नहीं था, लेकिन वर्तमान समय में राज्य में गाली गलौज एवं गुंडा गर्दी चरम पर हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी गुंडागर्दी का माहौल है. तृणमूल छात्र यूनियन के दबाव में राज्य सरकार की ओर से कॉलेजो में ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया को बंद कर यूनियन के माध्यम से कालेज में भर्ती की प्रक्रिया शुरू किया गया है. इससे भर्ती में धांधली बढ़ेगा. मेधा के आधार पर स्वच्छता के साथ छात्रों की भर्ती नहीं हो सकेगी.

भाजपा इसका विरोध करती हैं. इसी कारण शुक्रवार को विकास भवन के घेराव के साथ भाजपा समर्थकों ने राज्य के लगभद 442 कालेजो का घेराव किया. तृणमूल समर्थकों की ओर से इस घेरवा में बाधा उत्पन्न कर भाजपा समर्थकों पर हमला भी किया गया. बारासात एवं गोबरडांगा में भाजपा के हमले के कारण कई भाजपा समर्थक घायल भी हुए है. श्री सिन्हा ने यह बाते प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा.

दो दिवसीय बैठक आज से : शनिवार को प्रदेश भाजपा राज्य कमेटी का दो दिवसीय बैठक शुरू हो रहा है. श्री सिन्हा ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश कमेटी के साथ इस लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है, जो प्रदेश कमेटी में नहीं हैं. साथ ही राष्ट्रीय नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ कई नेता इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में भाजपा के संगठन को मजबूत करने के साथ आगे की रणनीति तय की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version