मालदा : लावारिश बम बरामद, मोबाइल टावर के नीचे रखा था बम

मालदा : मालदा जिले के वैष्णव नगर थाने के कृष्णपुर इलाके के मालेक मोड़ के पास एक प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखे गये जिंदा बम बरामद किये. इसे लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने एक मोबाइल टॉवर के नीचे प्लास्टिक डिब्बे देखा. लावारिश डिब्बे को देखकर बम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 5:29 AM
मालदा : मालदा जिले के वैष्णव नगर थाने के कृष्णपुर इलाके के मालेक मोड़ के पास एक प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखे गये जिंदा बम बरामद किये. इसे लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने एक मोबाइल टॉवर के नीचे प्लास्टिक डिब्बे देखा. लावारिश डिब्बे को देखकर बम होने की चर्चा शुरू हो गयी.
इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस ने पहुंचकर बम से भरा डिब्बे बरामद किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जरिकेन में 17 जिंदा बम थे. इन्हें प्लास्टिक और ज्वलनशील पदार्थों की मदद से तैयार किया गया था. ये बम यहां क्यों रखे थे व किनलोगों ने रखे थे, इस बारे में पुलिस अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस बाद में इन बमों को खाली जगहों पर ले गयी और निष्क्रीय कर दिया. मालदा के एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि इस घटना से जुड़े बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version