बाली में कूड़ेदान से मिलीं सिंदूर लगी मानव हड्डियां, पुलिस को शक, तांत्रिक की होगी करतूत
हावड़ा : बाली थाना अंतर्गत गोस्वामीपाड़ा में एक कूड़ेदान से प्लास्टिक में लिपटा मानव हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गयी. कूड़ा उठानेवाले की नजर उस बैग पर पड़ी. बैग में हड्डी देखकर पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हड्डियों को जब्त करते हुए उसे फॉरेसिंक जांच के लिए भेज दिया. पुलिस […]
हावड़ा : बाली थाना अंतर्गत गोस्वामीपाड़ा में एक कूड़ेदान से प्लास्टिक में लिपटा मानव हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गयी. कूड़ा उठानेवाले की नजर उस बैग पर पड़ी. बैग में हड्डी देखकर पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हड्डियों को जब्त करते हुए उसे फॉरेसिंक जांच के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि हाथ, पैर आैर अन्य अंगों की हड्डियां मिली हैं, लेकिन खोपड़ी नहीं है. हड्डियों पर सिंदूर आैर मिट्टी लगा हुआ है. पुलिस का अनुमान है कि तंत्र साधना के लिए किसी तांत्रिक ने इन हड्डियों की चोरी कब्रिस्तान से की होगी. काम पूरा होने पर उसने यहां फेंक दिया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.
बैग में खोपड़ी नहीं मिलने पर पुलिस की परेशानी बढ़ी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि आसपास में कोई तांत्रिक तंत्र साधना करता है की नहीं. पुलिस ने बताया कि कब्रिस्तान से हड्डियों की चोरी करना अपराध है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.