हुगली. उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोननगर के ताराशंकर सरणी इलाके में एक बंद कमरे में व्यक्ति का शव फंदे से लटकता मिला. मृतक का नाम प्रणव चक्रवर्ती है. स्थानीय लोगों के अनुसार बीते कुछ दिनों से प्रणव का कुछ पता नहीं था. मंगलवार सुबह उसके घर से तेज दुर्गन्ध आने पर पुलिस को सूचना दी गयी.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रणव के घर के अंदर जाने पर उसका शव फंदे से झूलता मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल भेज दिया. प्रणव ने मई महीने में ही स्थानीय शकुंतला काली मंदिर में ज्योत्सना राय नामक एक महिला से विवाह किया था. विवाह के बाद प्रणव को पता चला कि ज्योत्सना पहले से ही शादीशुदा है व उसकी एक संतान भी है.
इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर कलह होता था. चार दिन पहले ज्योत्सना प्रणव से मिलने घर आयी थी और जरूरी सामान, स्वर्ण आभूषण इत्यादि लेकर अपने पहले पति के पास चली गयी. फिलहाल प्रणव की मौत को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.