सफाई के नाम पर उड़ाये 70 हजार के कंगन
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित नंदलाल बीथी में मंगलवार की दोपहर गहना सफाई करने के नाम पर ठगों ने चैताली भट्टाचार्य (70) के सोने के दो कंगन झटक लिये. इसकी शिकायत सिटी सेंटर फांड़ी पुलिस से की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.नंदलाल बीथी निवासी चैताली भट्टाचार्य अपनी बेटी महुआ […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित नंदलाल बीथी में मंगलवार की दोपहर गहना सफाई करने के नाम पर ठगों ने चैताली भट्टाचार्य (70) के सोने के दो कंगन झटक लिये. इसकी शिकायत सिटी सेंटर फांड़ी पुलिस से की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.नंदलाल बीथी निवासी चैताली भट्टाचार्य अपनी बेटी महुआ भट्टाचार्य के साथ रहती है. महुआ भट्टाचार्य निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. मंगलवार को महुआ स्कूल में गई हुई थी.
चैताली अकेले ही घर पर थी. दोपहर 12 बजे दो युवक घर में आये तथा नि:शुल्क गहनों की सफाई करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि महज प्रचार के लिए वे यह कार्य कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने चैताली को अपनी बातों में फांस लिया. चैताली ने अपने हाथ के सोने के दोनों कंगन निकाल कर एक कटोरी में उन्हें दे दिया.
युवकों ने कटोरी में तरल पदार्थ जैसा केमिकल मिलाते हुए कहा कि अब 15 मिनट के बाद सोने का कंगन चमकने लगेगा. इस दौरान अचानक यह बोलकर दोनों युवक चल पड़े. चैताली का ध्यान कहीं और भटक गया था. फिर अचानक उन्होंने देखा कि कटोरी में रखे दोनों कंगन गायब है. उन्होंने इसकी सूचना अपनी बेटी महुआ को दी.
कुछ ही देर बाद लोगों की भीड़ घर के सामने जमा हो गई. चैताली ने कहा कि दोनों युवक पढ़े-लिखे लग रहे थे. उनकी बातों की झांसे में आकर दो भरी के सोने के कंगन साफ करने के लिए दे दिये. पुलिस ने कहा कि घटना की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.