1.92 लाख के नकली नोटों संग दो गिरफ्तार, दिल्ली से हुई गिरफ्तारी
कोलकाता : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने नकली नोट मामले में मालदा के दो युवकों गीम अली एवं केताबुक एसके को दिल्ली से गिरफ्तार किया. उनसे 1.92 लाख मूल्य के नकली नोट जब्त किये गये. ये नकली नोट मुर्शिदाबाद के निवासी अब्दुल रहीम के यहां से बरामद किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ के बाद […]
कोलकाता : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने नकली नोट मामले में मालदा के दो युवकों गीम अली एवं केताबुक एसके को दिल्ली से गिरफ्तार किया. उनसे 1.92 लाख मूल्य के नकली नोट जब्त किये गये. ये नकली नोट मुर्शिदाबाद के निवासी अब्दुल रहीम के यहां से बरामद किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ के बाद अब्दुल रहीम के नाम का खुलासा किया था.
एनआइए के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में बड़ी साजिश की आशंका है. एनआइए नकली नोट के विभिन्न मामलों की जांच कर रही है. अधिकारी का कहना है कि मालदा में नकली नोट का रैकेट है. ज्यादातर नोट मालदा या तो लाये जाते हैं या फिर यहां ही छापे जाते हैं. उसके बाद पूरे देश के विभिन्न भागों भेज दिया जाता है.