राजधानी एक्सप्रेस के एसएलआर में छापामारी, तीन लाख से अधिक के विदेशी सिगरेट बरामद

सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध सिगरेट बरामद किए गए हैं. आरपीएफ तथा सीपीडीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से बुधवार को 12423 डाउन राजधानी एक्सप्रेस के एसएलआर में छापेमारी की. इस टीम की अगुवाई आरपीएफ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 2:22 AM
सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध सिगरेट बरामद किए गए हैं. आरपीएफ तथा सीपीडीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से बुधवार को 12423 डाउन राजधानी एक्सप्रेस के एसएलआर में छापेमारी की.
इस टीम की अगुवाई आरपीएफ के सीपीडीएस इंस्पेक्टर संबित राय तथा विप्लव मजूमदार कर रहे थे. आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी में बड़े पैमाने पर सिगरेट बुक किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. उसके बाद बृहस्पतिवार को करीब 1:15 बजे जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर पहुंची,आरपीएफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ऐसा धावा बोल दिया 6 कार्टून सिगरेट बरामद किए गए हैं.
इन 6 कार्टून में 2880 पैकेट सिगरेट हैं. सिगरेट इंडोनेशिया में बनी हुई है. गुवाहाटी में किसी ने इस सिगरेट को बुक कराया था और नई दिल्ली में उतारा जाना था. आरपीएफ इस मामले की जांच में लगी है. हांलाकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरपीएफ सीपीडीएस इंस्पेक्टर संबित राय ने बताया है कि जब्त सिगरेट की कीमत ₹करीब सवा तीन लाख रूपये है. सिगरेट को गुवाहाटी में राजधानी एक्सप्रेस में बुक कराई गई थी. तभी गुप्त सूत्रों से उनके पास जानकारी आ गई थी. उसी सूचना के आधार पर छापामारी की गई. उन्होंने आगे बताया कि किसने सिगरेट की बुकिंग कराई थी, इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version