सूरत के कपड़ा व्यापारी से लाखों ठगे, कोलकाता के दो व्यवसायी गिरफ्तार

कोलकाता/सूरत : सूरत के रिंग रोड स्थित आदर्श मार्केट के एक व्यवसायी से 51.88 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सलाबतपुरा पुलिस ने कोलकाता से दो व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, कोलकाता के सॉल्टलेक स्थित वीआइपी टावर के निवासी प्रदीप अग्रवाल व सिकदरपाड़ा निवासी गोपाल चांदगोठिया को गिरफ्तार कर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 3:51 AM

कोलकाता/सूरत : सूरत के रिंग रोड स्थित आदर्श मार्केट के एक व्यवसायी से 51.88 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सलाबतपुरा पुलिस ने कोलकाता से दो व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, कोलकाता के सॉल्टलेक स्थित वीआइपी टावर के निवासी प्रदीप अग्रवाल व सिकदरपाड़ा निवासी गोपाल चांदगोठिया को गिरफ्तार कर लिया है.

इन लोगों ने कुछ अन्य गिरोह के शातिर सदस्यों के साथ मिलकर सूरत के रिंग रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी हेमंत बांगड़ के साथ 51.88 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. हेमंत बांगड़ आदर्श मार्केट में दिव्या इम्पैक्स के नाम से कपड़े का कारोबार करते हैं. आरोप है कि हेमंत को भरोसे में लेकर खुद को कोलकाता के थोक व्यापारी बताकर उन्होंने मार्च से सितंबर 2017 में लाखों रुपये का माल उधार लिया.

जिसमें से प्रथम किस्त के रूप में कुछ का भुगतान किया, लेकिन बाकी बचे 51 लाख 88 हजार 171 रुपये गटक गये. काफी बार रुपये वापसी के लिए कहने के बावजूद इन लोगों ने रुपये नहीं दिये. इसके बाद हेमंत की शिकायत पर सूरत के सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया. सूरत पुलिस की टीम कोलकाता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सूरत ले गयी. विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस का कहना है कि इस मामले में जुड़े बाकी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version