जमीन विवाद में वृद्धा पर हमला

मालदा : पांच बीघा जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने दूसरे पक्ष पर हमला किया. इसी हमले की चपेट में आकर एक बुजुर्ग महिला के आने से वह गंभीर हो गयी हैं. शनिवार की रात यह घटना रतुआ थानांतर्गत भादो ग्राम पंचायत के तारानगर गांव में घटी है जिसके बाद वृद्धा तसलिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 1:54 AM
मालदा : पांच बीघा जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने दूसरे पक्ष पर हमला किया. इसी हमले की चपेट में आकर एक बुजुर्ग महिला के आने से वह गंभीर हो गयी हैं. शनिवार की रात यह घटना रतुआ थानांतर्गत भादो ग्राम पंचायत के तारानगर गांव में घटी है जिसके बाद वृद्धा तसलिमा बीबी (65) को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमले की घटना के सिलसिले में तसलीमा बीबी के परिवारवालों ने पांच लोगों के खिलाफ रतुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसके बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया कि पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस सूत्र के अनुसार तसलीमा बीबी के दो बेटे हैं, एक्रामुल हक और तफिजुल हक. अरसे से इन भाईयों का अपने पट्टीदारों कैशर अली के साथ पांच बीघा जमीन के एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है. एक्रामुल हक ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया है कि जमीन का विवाद अदालत तक पहुंचा है. इस जमीन के आधे हिस्से पर उनका हक है. लेकिन कयेश अली के परिवारवाले इस पर पूरा हक जता रहे हैं.
विवाद के निपटारे के लिये जमीन की मापी के लिये अमीन ठीक किया. शनिवार की सुबह अमीन पहुंचे. जमीन की मापी के दौरान कयेश और उसके भाईयों ने बाधा दी. वे जमीन पर अपना पूरा कब्जा बता रहे थे. इसी विवाद ने कुछ ही देर में उग्र रुप ले लिया. कयेश ने एक्रामुल और उसके भाई से मारपीट शुरु कर दी.
उन्हें बचाने के लिये तसलीमा बीबी आगे आयी तो उसी समय कयेश, नादिर और जाकिर समेत पांच लोग तसलीमा पर टूट पड़े. उन्होंने ईंट से वार कर तसलीमा को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. खून से लथपथ तसलीमा को रतुआ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां उनकी हालत गंभीर बने रहने से उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल वहीं उनका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version