प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की थी हत्या
दुर्गापुर : पांडेश्वर थाना की पुलिस ने संजय बाउरी हत्याकांड के आरोप में पत्नी साधना बाउरी उर्फ चुमकी, प्रेमी सूरज वादयकर एवं उसके सहयोगी रवि कुमार पासवान को गिरफ्तार कर रविवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने आरोपियों को 10 दिनों के लिये पुलिस रिमांड में भेज दिया. उल्लेखनीय है […]
दुर्गापुर : पांडेश्वर थाना की पुलिस ने संजय बाउरी हत्याकांड के आरोप में पत्नी साधना बाउरी उर्फ चुमकी, प्रेमी सूरज वादयकर एवं उसके सहयोगी रवि कुमार पासवान को गिरफ्तार कर रविवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने आरोपियों को 10 दिनों के लिये पुलिस रिमांड में भेज दिया.
उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर को अजय नदी के श्यामला इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद किया था. सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसनसोल महकमा अदालत भेज दिया था. बाद में शव की शिनाख्त केंदा निवासी संजय बाउरी के तौर पर की गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुये मृतक की पत्नी साधना बाउरी उर्फ चुमकी को हिरासत में ले लिया एवं मामले की जांच शुरू कर दी.
केंदा निवासी संजय बाउरी दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. 23 सितंबर को अचानक वह गायब हो गया. पत्नी साधना बाउरी ने 25 सितंबर को पांडेश्वर थाने में पति के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले की जांच थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल एवं सोमेन बंद्योपाध्याय कर रहे थे. जांच प्रक्रिया के दौरान 26 सितंबर को श्यामला इलाके में सड़ा गला अज्ञात शव बरामद करने के बाद आसनसोल महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के दौरान पत्नी साधना को बुलाया गया था, जहां पत्नी ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया.
उसी दौरान साधना संदेह के घेरे में आ गई. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अज्ञात शव के हाथ में टैटू बना था एवं शव के पास एक चादर मिली थी. शव की शिनाख्त पत्नी द्वारा नहीं किये जाने पर 28 सितंबर को पुलिस ने मृतक के भाई संजीत बाउरी को शव शिनाख्त के लिए अस्पताल बुलाया. संजीत ने अपने भाई के शव को पहचान लिया एवं इसे हत्या का मामला बताते हुये 29 सितंबर को पांडेश्वर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया. मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के कारण ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है.
साधना का वीरभूम के भवानीगंज निवासी सूरज बदयकर के साथ अवैध प्रेम संबंध था. प्रेम संबंध होने के बाद ही साधना और सूरज ने संजय को हत्या करने की साजिश रची थी. 23 सितंबर को सूरज पासवान अपने दोस्त रवि पासवान के साथ संजय बाउरी के घर केंदा आया था, जहां तीनों शराब का सेवन कर नशे में धुत हो गये.
उसी दौरान सूरज एवं रवि ने गला दबाकर संजय की हत्या की एवं हत्या उसके बाद उसे गोली भी मारी गई. मौत हो जाने के बाद शव को चादर में लपेट कर मोटरसाइकिल में बांधकर उसे अजय नदी किनारे बालू में ढक दिया गया था. हत्याकांड मामले में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका को देखते हुए तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है.