दिनदहाड़े पीट-पीट कर की गयी थी मोहल्ले के युवक की हत्या

कुल्टी : हत्या के आरोपियों को मुहल्ले में प्रवेश करने से रोकने के लिए पत्थरखाद, नया बस्ती, रांचीग्राम, कुल्टी महिमा मंडल की बैठक रविवार को हुई. इस पर आरोपियों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाने पर सहमति बनी.रविवार को पत्थरखाद काली मंदिर प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में पत्थरखाद, नया बस्ती, रांचीग्राम की महिलाएं एकत्रित हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 3:14 AM
कुल्टी : हत्या के आरोपियों को मुहल्ले में प्रवेश करने से रोकने के लिए पत्थरखाद, नया बस्ती, रांचीग्राम, कुल्टी महिमा मंडल की बैठक रविवार को हुई. इस पर आरोपियों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाने पर सहमति बनी.रविवार को पत्थरखाद काली मंदिर प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में पत्थरखाद, नया बस्ती, रांचीग्राम की महिलाएं एकत्रित हुई जहाँ चर्चा हुई.
इसमें पिछले वर्ष मोहल्ले के एक युवक की निर्मम हत्या के आरोपियों के जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद की स्थितियों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि उन आरोपियों के मोहल्ले में रहने से दहशत का माहौल बनेगा. उन्होंने निर्णय लिया कि किसी भी हालत में इन आरोपियों को मोहल्ले में रहने नहीं दिया जायेगा.
सनद रहे कि 21 जून, 2017 को पत्थरखाद निवासी जगदीश साव के पुत्र कन्हाई साव की हत्या लोहे के रड, कुल्हाड़ी से पीट-पीट कर की गई थी. दिनदहाड़े हत्या के बाद उसके शव को अमानवीय तरीके से सड़कों पर घसीटा गया था. इससे निवासियों में काफी रोष है. इस संबंध में त्रिवेणी साव तथा उसके परिजनों कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
इस मामले में महिलाएं समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. कुछ माह पूर्व छह महिलाओं को जमानत मिल गई. मुख्य आरोपी त्रिवेणी साव तथा सुबोध साव की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. अन्य आरोपी सुभाष साव तथा अजय साव हाल ही में जमानत पर छूटे है.

Next Article

Exit mobile version