हाजीनगर : हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में पार्षद गिरफ्तार

नैहाटी : हालीशहर नगरपालिका के हाजीनगर में राजू बाल्मीकि नामक एक जूट श्रमिक की हत्या का षड़यंत्र रचने के आरोप में निर्दल पार्षद तारक चौधरी को नैहाटी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजू के परिजनों ने घटना के बाद हाजीनगर के 19 वार्ड के पार्षद व उसके सहयोगियों के खिलाफ थाने में शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 5:14 AM
नैहाटी : हालीशहर नगरपालिका के हाजीनगर में राजू बाल्मीकि नामक एक जूट श्रमिक की हत्या का षड़यंत्र रचने के आरोप में निर्दल पार्षद तारक चौधरी को नैहाटी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजू के परिजनों ने घटना के बाद हाजीनगर के 19 वार्ड के पार्षद व उसके सहयोगियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत के बाद के आरोपी पार्षद फरार चल रहा था. पुलिस को मिली जानकारी के बाद उसे कानपुर के एक होटल से गिरफ्तार कर कोलकाता लाया गया. पुलिस पार्षद को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ चल रही है. मालूम हो कि तारक चौधरी हालीशहर पालिका के 19 वार्ड से तृणमूल समर्थित निर्दल उम्मीदवार है. उसकी गिरफ्तारी की मांग पर मृतक के परिवारवालों ने हाजीनगर पुलिस फांड़ी के सामने प्रदर्शन भी किया था. उधर पार्षद के समर्थको का आरोप है कि उनके खिलाफ रची गयी है.
उल्लेखनीय है कि डेढ़ महीने पहले कुछ स्थानीय समाज विरोधियों ने रात को घर से बुला कर राजू बाल्मीकि को गोली मारी थी. घटना को अंजाम देकर हालीशहर के एक युवा नेता के संरक्षण में वे समाज विरोधी कुछ दिनों तक छिपे थे. पुलिस उस युवा नेता के प्रति कार्रवाई करने में उदासीन है. बता दें कि इस हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में मनु दास, टट्टू राजभर, अमित चौधरी और मरकंडा बासफोर नामक चार अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version