शमशेरगंज से नशे का कारोबारी गिरफ्तार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने की कार्रवाई, 6 लाख रुपये के नशीले इंजेक्शन बरामद
मालदा : नशे के एक कारोबारी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार देर रात शमशेरगंज इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आलिम शेख है. उसके पास से 1825 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. जांच अधिकारियों का कहना है कि उसकी तलाश काफी दिनों से की जा रही थी. आगे पूछताछ के लिए उसे […]
मालदा : नशे के एक कारोबारी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार देर रात शमशेरगंज इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आलिम शेख है. उसके पास से 1825 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. जांच अधिकारियों का कहना है कि उसकी तलाश काफी दिनों से की जा रही थी. आगे पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा.
कोर्ट में सरकारी वकील सुदीप्त गांगुली ने बताया है कि 24 जुलाई तथा 28 अगस्त को दो बार अभियान चलाकर कालियाचक थाना इलाके से कालू सेठ एवं नजरूल शेख नामक नशे के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था. उसी से पूछताछ के बाद आलिम शेख का नाम सामने आया.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने शमशेरगंज इलाके में छापेमारी की तथा उसे गिरफ्तार कर लिया. उस समय वह कहीं जाने के लिए बस स्टैंड में खड़ा था. उसके पास से एक बक्सा बरामद हुआ जिसमें नशे के इंजेक्शन भरे हुए थे. इनकी काला बाजार में कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गयी है