बुदबुद में आदिवासी तांत्रिक की हत्या, सहयोगी हिरासत में

पानागढ़ : बुदबुद थाना अंतर्गत मानकर कॉलेज मैदान के पास तांत्रिक राजू हांसदा (32) की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बुधवार की दोपहर उसका शव बरामद किया. घटनास्थल से राजू के सहपाठी प्रेम टुडू शराब को नशे की हालत में पुलिस ने हिरासत में लिया. शव के पास रुद्राक्ष माला, सिंदूर तथा तंत्र साधना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 2:54 AM
पानागढ़ : बुदबुद थाना अंतर्गत मानकर कॉलेज मैदान के पास तांत्रिक राजू हांसदा (32) की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बुधवार की दोपहर उसका शव बरामद किया. घटनास्थल से राजू के सहपाठी प्रेम टुडू शराब को नशे की हालत में पुलिस ने हिरासत में लिया. शव के पास रुद्राक्ष माला, सिंदूर तथा तंत्र साधना की सामग्रियां पायी गयी हैं. प्रेम लगातार अपना बयान बदल रहा है.
राजू लवणघाटे ग्राम का निवासी था. मंगलवार की दोपहर मानकर के कूचीडांगा गांव में झाड़ -फूंक करने के लिए राजू प्रेम के साथ गया था. झाड़-फूंक के दौरान दोनों ने जम कर शराब सेवन किया. फिर वहां से निकल गये. राजू की पहली ससुराल कुचीडांगा गांव में ही है. इस समय वह दूसरी पत्नी के साथ रहता था.
राजू का शव बुधवार की दोपहर पुलिस ने बरामद किया. उसके चेहरे और शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. प्रथमदृष्टया पुलिस का मानना है कि किसी वजनी चीज से उस पर लगातार वार किया गया है. मृतक की दूसरी पत्नी का आरोप है कि पहली पत्नी से संबंध विच्छेद के बाद विगत मंगलवार के दिन किसी बहाने से राजू को बुलाया गया था. पहली पत्नी ने ही षड्यंत्र कर राजू की हत्या करायी है.
ग्रामीणों के अनुसार राजू आदिवासी समुदाय में झाड़-फूंक तथा तंत्र साधना का काम करता था. एसीपी (ईस्ट) कमल बैराग्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रेम से पूछताछ जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारणओं का खुलासा संभव है.

Next Article

Exit mobile version