कपड़े के शो-रूम में तोड़फोड़, मारपीट का विरोध, सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान पर गिरफ्तारी नहीं
मालदा : मालदा में एक कपड़े के शो-रूम में घुसकर बदमाशों के तांडव मचाने के विरोध में शनिवार को 10 घंटा व्यवसाय बंद का आह्वान किया गया. शुक्रवार को मालदा मार्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बैठक के माध्यम से बंद का फैसला लिया है. व्यवसायी संगठन की ओर से बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी […]
मालदा : मालदा में एक कपड़े के शो-रूम में घुसकर बदमाशों के तांडव मचाने के विरोध में शनिवार को 10 घंटा व्यवसाय बंद का आह्वान किया गया. शुक्रवार को मालदा मार्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बैठक के माध्यम से बंद का फैसला लिया है. व्यवसायी संगठन की ओर से बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी गयी है. हालांकि पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का व्यवसायियों को आश्वासन दिया है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि पिछले 2 अक्टूबर की रात मालदा के गौड़ रोड इलाके में बासुलीतला मोड़ पर माणिक जैसवाल के कपड़े के शो-रूम में कुछ लोगों ने हमला किया. दुकान के तमाम फर्नीचर तोड़ दिये गये थे. साथ ही दुकान के मालिक व कर्मचारियों के साथ मारपीट की गयी थी. उसी रात कपड़ा व्यवसायी माणिक जैसवाल ने इंगलिशबाजार थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी, पर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि दुर्गापूजा का समय है. दुकान में ग्राहकों की भीड़ थी. अचानक कुछ बदमाश लाठियां लेकर दुकान पर हमला बोल दिया. दुकान के सामानों को तोड़ा व हत्या की धमकी देने लगा. पुलिस को दुकान की सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया है. बदमाशों की पहचान हो चुकी है. लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है.
मालदा मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव जयंत कुंडू ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों को पहचान लिया गया है. लेकिन उन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. बदमाश आराम से घूम रहे है. इसके खिलाफ शनिवार को 10 घंटे का बंद बुलाया गया है. गिरफ्तारी नहीं होने पर बृहत आन्दोलन का रुख किया जायेगा.प्राथमिक छानबीन में पुलिस ने बताया कि उस व्यवसायी के साथ बदमाशों की पुरानी दुश्मनी थी. इसी के कारण हमले की घटना घटी है.