18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी के लिए दिल्ली से लाकर महानगर में बेच रहे थे ड्रग्स, दो छात्र समेत तीन गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर के थियेटर रोड में स्थित एक होटल में ड्रग्स पार्टी के लिए दिल्ली से ड्रग्स लाकर इसे ऊंची कीमत पर बेचने के आरोप में तीन युवकों को कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संकल्प सिंह (20, डिजाइनिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र), आदित्य […]

कोलकाता : महानगर के थियेटर रोड में स्थित एक होटल में ड्रग्स पार्टी के लिए दिल्ली से ड्रग्स लाकर इसे ऊंची कीमत पर बेचने के आरोप में तीन युवकों को कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संकल्प सिंह (20, डिजाइनिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र), आदित्य मजूमदार (18, 12वीं कक्षा का छात्र) व अनुपम सिंह (22) कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मचारी है.
इन सभी के पास से सात ग्राम एमडीएमए, चार एलएसडी ब्लॉक व तीन ग्राम कोकीन जब्त किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि थियेटर रोड में एक नामी होटल में पार्टी के लिए कुछ युवक दिल्ली से ड्रग्स लेकर आये हैं. वे इन ड्रग्स को ऊंची कीमत में होटल में पार्टी आयोजक को बेचनेवाले हैं.
इस जानकारी के बाद कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गुप्त अभियान चलाकर दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके से तीन युवकों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार युवकों में दो नामी कॉलेज के छात्र व एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मचारी है. वह कब से ड्रग्स सप्लाई का यह धंधा कर रहा था, इस बारे में तीनों से पूछताछ हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें