Loading election data...

बैंकॉक से कोलकाता लाये जा रहे प्रतिबंधित विदेशी पक्षी जब्त, तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित विदेशी पक्षियों की तस्करी के आरोप में पुणे के एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम डौमनिक जेकब सिक्वेइरा है. उसके कब्जे से 35 विदेशी पक्षी व जानवर जब्त किये गये हैं. बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 1:30 AM
कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित विदेशी पक्षियों की तस्करी के आरोप में पुणे के एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम डौमनिक जेकब सिक्वेइरा है. उसके कब्जे से 35 विदेशी पक्षी व जानवर जब्त किये गये हैं. बाजार में इसकी कीमत 85 लाख 55 हजार 500 रुपये हैं. जब्त पक्षी अॉस्ट्रेलिया, पराग्वे, पेरू व ब्राजील के हैं.
  • म्यांमार के रास्ते महानगर में भेजे जा रहे थे कीमती प्रतिबंधित पक्षी
  • एजल एयरपोर्ट में डीआरआइ की टीम ने की थी छापेमारी
  • पक्षियों के साथ पुणे का एक तस्कर भी हुआ गिरफ्तार
  • जब्त पक्षी अॉस्ट्रेलिया व दक्षिण अमेरिकी देश पराग्वे, पेरू और ब्राजील के
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि बैंकॉक से म्यांमार के रास्ते महानगर में प्रतिबंधित पक्षी भेजे जा रहे हैं. इन्हें एजल एयरपोर्ट से कोलकाता भेजा जायेगा.
इस जानकारी के बाद डीआरआइ के एजल की टीम ने एयरपोर्ट में छापेमारी कर वहां से पांच पिंजरों में 35 प्रतिबंधित पक्षी जब्त किये. इन पक्षियों के साथ गिरफ्तार डौमनिक जेकब सिक्वेइरा से प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह एक बीपीओ का कर्मचारी था. उसकी मुलाकात बैंकॉक के एक युवक से हुई थी.
उसने पक्षियों की बिक्री करके मोटी रकम कमाने का प्रलोभन दिया था. उसके झांसे में आकर वह पुणे, हैदराबाद व बेंगलुरू में पक्षियों को बेचने का धंधा शुरू किया था. जब्त पक्षियों को बेहतर देखरेख के लिए अलीपुर चिड़ियाघर के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version