मथुरा में पकड़े गये 40 से ज्यादा बांग्लादेशी, पुलिस के हाथ आये लोगों के पास से कोलकाता में बने दस्तावेज मिले
कोलकाता/मथुरा : मथुरा पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी कर 40 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है. इनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. पकड़े गये लोग मथुरा में भिखारी व कबाड़ीवाले के वेश में घुमफिर रहे थे. पुलिस की टीम इनके पास मिले दस्तावेजों की जांच करने में जुटी हैं. सभी के पास पश्चिम […]
कोलकाता/मथुरा : मथुरा पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी कर 40 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है. इनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. पकड़े गये लोग मथुरा में भिखारी व कबाड़ीवाले के वेश में घुमफिर रहे थे. पुलिस की टीम इनके पास मिले दस्तावेजों की जांच करने में जुटी हैं.
सभी के पास पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों व कोलकाता के आस पास के इलाकों में रहने के कुछ कागजात पुलिस के हाथ लगे हैं. लेकिन, अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि इसमें से कुछ कागजात फर्जी भी हो सकते हैं. मथुरा पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनकी टीम रविवार शाम को गुप्त जानकारी के आधार पर मथुरा के कोसीकलां अंचल में पहुंची थी.
वहां स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कस्बा व आसपास के क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गयी. जिसमें सबसे अधिक लोग ईदगाह क्षेत्र से पकड़े गये. अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गये लोगों के पोशाक देखकर प्रतीत होता है कि वे भिक्षुक, कबाड़ीवाले, व अन्य वेश में इधर-उधर झुग्गी डालकर रहने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने पकड़े गये लोगों से उनकी सही पहचान संबंधित दस्तावेज मांगे हैं.
इस मामले में इंस्पेक्टर अमित कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है. कोलकाता व राज्य पुलिस को इनके पास से मिले दस्वावेज भेजे जायेंगे. जिसके बाद इन दस्तावेजों के असली या नकली होने की पहचान होने के बाद मथुरा पुलिस अगली कार्रवाई करेगी.
ॉ अभी यह तय नहीं हो पाया है कि उनके हाथ लगे सभी लोग सिर्फ बांग्लादेश से हैं या फिर अन्य पड़ोसी देश के भी लोग इसमें शामिल हैं. वे मथुरा क्यों पहुंचे थे, उनका मकसद क्या था. इन सवालों के बारे में सभी से पूछताछ की जा रही है.