गैस कटर से काटकर एटीएम से लाखों रुपये की हुई चोरी, एटीएम से 15-20 लाख रुपये चुराये जाने का अनुमान

जलपाईगुड़ी : एटीएम मशीन का कैश बॉक्स गैस कटर से काटकर उसमें से करीब 15-20 लाख रुपये की चोरी किये जाने की घटना से शहर में सनसनी है. मंगलवार की सुबह यह घटना जलपाईगुड़ी शहर से लगे 73 मोड़ इलाके में घटी है. बैंक प्रबंधन ने चोरी गयी रकम के बारे में आधिकारिक रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 2:58 AM
जलपाईगुड़ी : एटीएम मशीन का कैश बॉक्स गैस कटर से काटकर उसमें से करीब 15-20 लाख रुपये की चोरी किये जाने की घटना से शहर में सनसनी है. मंगलवार की सुबह यह घटना जलपाईगुड़ी शहर से लगे 73 मोड़ इलाके में घटी है. बैंक प्रबंधन ने चोरी गयी रकम के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. लेकिन एक बैंक सूत्र से पता चला है कि एटीएम से 15-20 लाख रुपये की चोरी की गयी है. पुलिस का मानना है कि इस चोरी में किसी पेशेवर मिस्त्री की भूमिका लगती है.
घटना की कोतवाली थाना पुलिस और सीआइडी ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद एटीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं.मंगलवार की सुबह एटीएम मशीन से चोरी की घटना की जानकारी तब मिली, जब पैसे निकालने एटीएम गुमटी में घुसे एक ग्राहक की नजर मशीन के टूटे कैश बॉक्स पर पड़ी. इसके बाद उसने स्थानीय व्यवसायियों को इसकी जानकारी दी. उन व्यवसायियों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले सुबह कई ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक की इस एटीएम गुमटी में घुसे, लेकिन पैसे नहीं निकलने पर लौट गये. उनकी नजर बेहद सफाई से तोड़े गये मशीन के कैश बॉक्स पर नहीं पड़ी. उन्होंने सोचा कि मशीन में कैश नहीं है.
पुलिस का मानना है कि यह काम किसी सधे हुए हाथ का लगता है जिसे एटीएम मशीन के बारे में अच्छी तरह जानकारी थी. जांच में पता चला है कि मशीन को गैस कटर की मदद से काटा गया है. बैंक सूत्र के अनुसार एटीएम में चालू माह की 4 तारीख को 12 लाख और 6 तारीख को नौ लाख रुपये डाले गये थे. शनिवार से सोमवार तक बैंक बंद रहने के बाद एटीएम से रुपये की निकासी के बावजूद उसमें करीब 15 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया गया है.
भारतीय स्टेट बैंक की जलपाईगुड़ी शाखा के मुख्य प्रबंधक पिनाकपाणि देव ने बताया कि बैंक के एटीएम की सुरक्षा का दायित्व एक गैरसरकारी संस्था को दिया गया है. उसने ही कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि गैरसरकारी संस्था के पक्ष से शिकायत दर्ज हुई है. हालांकि उसमें रकम की जानकारी नहीं दी गयी है. घटना की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version