छात्रा से यौन उत्पीड़न को लेकर बवाल, लाठीचार्ज, कई जख्मी, गुस्साये अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक को उनके हवाले करने की मांग पर तोड़ी टेबुल-कुर्सियां

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के एक नामी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा उसी स्कूल की सात वर्ष की एक छात्रा से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगने के बाद स्कूल के अंदर व बाहर बवाल मच गया.मंगलवार को दिनभर रह-रहकर स्थिति तनावपूर्ण होती रही. पूरे मामले को काबू में करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 3:39 AM
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के एक नामी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा उसी स्कूल की सात वर्ष की एक छात्रा से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगने के बाद स्कूल के अंदर व बाहर बवाल मच गया.मंगलवार को दिनभर रह-रहकर स्थिति तनावपूर्ण होती रही. पूरे मामले को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई अभिभावकों को चोटें आयीं. वहीं, स्थिति को काबू में करने के दौरान आठ पुलिसवाले भी जख्मी हुए हैं. पूरे मामले में पुलिस ने चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक ढाकुरिया के बाबूबागान के कालीबाड़ी में स्थित बेनोदिनी गर्ल्स हाइस्कूल में 26 सितंबर को सात वर्ष की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप उसके शिक्षक पर लगा था. इसकी जानकारी होने पर पीड़िता के परिवारवालों ने मंगलवार को लेक थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी.
इधर, इस मामले के खुलासे के बाद स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में अन्य छात्रों के अभिभावक पहुंच गये. सभी आरोपी शिक्षक को उनके हवाले करने की मांग करने लगे.
प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के अंदर टेबल-चेयर तोड़कर निकाला गुस्सा
खबर पाकर लेक थाने की पुलिस वहां भारी संख्या में पहुंची और गुस्साये अभिभावकों को शांत करने की कोशिश में बड़े अधिकारी जुट गये. लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपी शिक्षक को उनके हवाले करने कीमांग पर अड़े थे. इसके बाद पुलिस ने दीपक कर्मकार नामक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नही हुआ. प्रदर्शनकारियों का एक समूह स्कूल के अंदर पहुंचकर टेबल-चेयर तोड़कर अपना गुस्सा निकालने लगे.
पुलिस से भिड़ गये अभिभावक, लाठीचार्ज में कई हुए जख्मी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्कूल के अंदर तोड़फोड़ की घटना को काबू में करने गयी पुलिस से भी हाथापाई की गयी. बाध्य होकर पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें कई महिलाओं को चोट लगी, जबकि इस घटना में एक महिला पुलिसकर्मी समेत आठ पुलिसवाले जख्मी हुए हैं. काफी कोशिश के बाद मंगलवार दोपहर को स्थिति को पूरी तरह से काबू में किया गया.
क्या कहते हैं अभिभावक
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन पर उन्हें मोटी फीस देने के बाद भरोसा करते हुए अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने भेजते हैं. लेकिन इस तरह से उनके बच्चों के साथ गंदी हरकतें होगी, तो बच्चो की सुरक्षा का क्या होगा. स्कूल प्रबंधन के तरफ से आरोपी शिक्षक को बचाने की कोशिश की जा रही है. इसके कारण आरोपी शिक्षक को कड़ी सजा देने की मांग पर वे अपना आंदोलन कर रहे हैं.
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि शुरुआत में स्थानीय थाने की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को काफी समझाकर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. आरोपी शिक्षक को उनके हवाले करने की मांग पर वे अड़े हुए थे.
उनके इस प्रदर्शन व तोड़फोड़ से उस समय स्कूल में पढ़ रहे छात्र भयभीत हो रहे थे. इसके कारण पुलसि को स्थिति को काबू में लाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. इस मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर हमले की घटना की भी जांच शुरू की गयी है.

Next Article

Exit mobile version