कोलकाता : विधाननगर के न्यूटाउन थाना इलाके में 11 वर्षीय एक नाबालिग से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम समीर सरदार बताया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार समीर नाबालिग के घर के पड़ोस में ही रहता है.
वह पेशे से बस चालक है. मंगलवार की रात को पुलिस ने समीर को न्यूटाउन के चकपाचुरिया इलाके से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि घटना पिछले माह 28 सितम्बर को हुई थी. घर में नाबालिग को अकेले देख पड़ोसी समीर उसके घर चला गया और नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया.
घटना का पता चलते ही पीड़िता के घरवालों ने न्यूटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी. आरोपी पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था. देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. बुधवार को उसे बारासात कोर्ट में पेश किया गया.