गोसाईंपुर में सड़ा-गला मुर्गी मांस बेचने का आरोप
बागडोगरा. खाद्य पदार्थ में मिलावट को लेकर आ रही खबरों के बीच एक मुर्गी मांस की दुकान से मरी हुई मुर्गियों का और कीड़ा लगा मांस बेचने का आरोप लगा है. शुक्रवार को गोसाईंपुर में घटी घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस तरह की गंभीर शिकायत के मद्देनजर […]
बागडोगरा. खाद्य पदार्थ में मिलावट को लेकर आ रही खबरों के बीच एक मुर्गी मांस की दुकान से मरी हुई मुर्गियों का और कीड़ा लगा मांस बेचने का आरोप लगा है. शुक्रवार को गोसाईंपुर में घटी घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस तरह की गंभीर शिकायत के मद्देनजर दुकान को बंद करा दिया. वहीं, इसके पहले दुकान के कर्मचारी भी स्थिति को देखते हुए वहां से भाग गये. जानकारी मिलने पर बागडोगरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान को तात्कालिक तौर पर बंद करा दिया है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी मुर्गी व्यवसायी पर पहले भी इस तरह के आरोप लगते रहे हैं. यह भी आरोप है कि वह मुर्गियों को अस्वास्थ्यकर परिवेश में काटता था. वह लंबे समय से इस तरह के अस्वास्थ्यकर और गैरकानूनी काम कर रहा था. आज घटना के रोज शुभदीप कर नामक ग्राहक 50 रुपए का मुर्गी का मांस आरोपित दुकानदार से खरीदकर ले गया. जब उसके घरवालों ने देखा तो मांस में सफेद रंग के कीड़े रेंग रहे थे. उसके बाद ही ग्राहक सीधे दुकानदार के पास मांस लौटाने के लिये पहुंचा. उसने इसकी जानकारी अन्य ग्राहकों को दी जिसके बाद वहां के लोग उबल पड़े.
युवा तृणमूल के बागडोगरा अंचल अध्यक्ष नीरेन राय के मौके पर पहुंचने के बाद मामला और गर्म हो गया. उसके बाद कर्मचारी दुकान को छोड़कर भाग गये. उसके बाद स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर गिरा दिया. नीरेन राय ने कहा कि लंबे समय से इस दुकानदार के खिलाफ बेचने की शिकायत मिल रही थी. साथ ही उस पर फुटपाथ पर अवैध दखलकर दुकान चलाने
का भी आरोप है.