40 राउंड कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
हुगली : चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग ने गुरुवार की रात चंदननगर के रानीघाट इलाके से 40 राउंड कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अारोपियों के नाम बापन मंडल उर्फ राजा (25), शेख नसीरूद्दीन (34) और प्रणवेश दे (37) हैं. राजा चंदननगर के नीचूपट्टी का निवासी है जबकि शेख नसीरुद्दीन नैहाटी […]
हुगली : चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग ने गुरुवार की रात चंदननगर के रानीघाट इलाके से 40 राउंड कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अारोपियों के नाम बापन मंडल उर्फ राजा (25), शेख नसीरूद्दीन (34) और प्रणवेश दे (37) हैं.
राजा चंदननगर के नीचूपट्टी का निवासी है जबकि शेख नसीरुद्दीन नैहाटी व प्रणवेश चंदननगर के पादरी पाड़ा का. पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ने बताया कि नसीरुद्दीन अवैध हथियारों की तस्करी करता है
जबिक प्राणवेश और राजा, नसीरुद्दीन से हथियार बनाने का सामान लेते थे और उसे फिर बाजार में बेचते थे. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.