चोरी का आरोपी गया पुलिस रिमांड में

बर्दवान : भतार थाना पुलिस ने औरग्राम के श्रीकृष्णपुर निवासी अशोक कुमार पांजा के घर से जेवर और नकद रुपये की चोरी के आरोप में गणेश सोरेन को गिरफ्तार किया. वह इसी थाना इलाके के नतुनग्राम का निवासी है. पुलिस के अनुसार घटना के समय श्री पांजा खेत मे थे. पत्नी बेटी को स्कूल लाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 3:19 AM
बर्दवान : भतार थाना पुलिस ने औरग्राम के श्रीकृष्णपुर निवासी अशोक कुमार पांजा के घर से जेवर और नकद रुपये की चोरी के आरोप में गणेश सोरेन को गिरफ्तार किया. वह इसी थाना इलाके के नतुनग्राम का निवासी है. पुलिस के अनुसार घटना के समय श्री पांजा खेत मे थे. पत्नी बेटी को स्कूल लाने गयी थी.
पुलिस ने गणेश को रविवार को बर्दवान जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया गया. पुलिस जांच अधिकारी ने सीजीएम से सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की ताकि चोरी गये जेवरों की बरामदगी हो सके. सीजीएम ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की.
चोरी के आरोपियों की जमानत नामंजूर
दुर्गापुर. कोकओवेन थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़े गये दो आरोपियों की रिमांड शेष होने के बाद रविवार को अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान उसकी जमानत नामंजूर हो गई. पकड़े गये लोगों में कुल्टी के चिनाकुड़ी निवासी दीपक सिंह एवं करंगोपाड़ा निवासी वीरेंद्र यादव शामिल हैं. इनके खिलाफ चार अगस्त को मामला दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version