कोलकाता लाया जा रहा 2.45 करोड़ रुपये का सोना जब्त, ट्रॉली बैग में भरकर लाया जा रहा था 7.482 किलो सोना, म्यांमार के दो नागरिक गिरफ्तार

कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की आइजोल शाखा की टीम ने म्यांमार के दो स्वर्ण तस्करों को गिरफ्तार कर 7.482 किलो सोना जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के नाम थांग थॉन मूंग और दू सियांग लांग हैं. उनके पास से सोने के 45 बिस्कुट बरामद किये गये हैं. बाजार में इसकी कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 6:44 AM
कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की आइजोल शाखा की टीम ने म्यांमार के दो स्वर्ण तस्करों को गिरफ्तार कर 7.482 किलो सोना जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के नाम थांग थॉन मूंग और दू सियांग लांग हैं. उनके पास से सोने के 45 बिस्कुट बरामद किये गये हैं. बाजार में इसकी कीमत लगभग 2.45 करोड़ रुपये है.
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, खबर मिली थी कि सिलचर के रास्ते आइजोल होते हुए स्वर्ण तस्कर बड़ी मात्रा में सोने के बिस्कुट गुवाहाटी ले जा रहे हैं. इस जानकारी के बाद डीआरआइ टीम ने छापेमारी कर आइजोल के निकट सिहफिर में एक मैक्स कैब को रोककर तलाशी ली. उसमें सवार दो युवकों के ट्रॉली बैग से 7.482 किलो सोने के बिस्कुट जब्त किये गये.
प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह इस सोने की खेप को गुवाहाटी पहुंचाकर वापस आइजोल लौट जाते. इसके बाद यह सोना गुवाहाटी से कोलकाता ले जाया जाता. आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वे किससे मिलने वाले थे.

Next Article

Exit mobile version