पीड़िता के घर में मरघट सा सन्नाटा, पुलिस तेजी से कर रही है जांच, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार,तीसरा फरार

जलपाईगुड़ी : गैंगरेप पीड़ित महिला के घर मरघट सा सन्नाटा पसरा है. सिर्फ उसके घर में ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके में भी लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. पीड़ित महिला की एक 4 साल की बेटी तथा 6 साल का एक बेटा अपने रिश्तेदार के घर चले गये हैं. घर का दरवाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 2:42 AM
जलपाईगुड़ी : गैंगरेप पीड़ित महिला के घर मरघट सा सन्नाटा पसरा है. सिर्फ उसके घर में ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके में भी लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. पीड़ित महिला की एक 4 साल की बेटी तथा 6 साल का एक बेटा अपने रिश्तेदार के घर चले गये हैं. घर का दरवाजा पूरी तरह से खुला हुआ है.
घर के अंदर समान जहां-तहां बिखरे पड़े हैं. पीड़ित महिला का पति अपनी 2 साल की बच्ची को लेकर अस्पताल में डेरा जमाए हुए है.वहीं गंभीर स्थिति में महिला की चिकित्सा चल रही है. दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले के दो मुख्य आरोपी रतन मुंडा तथा परिमल राय को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतनु मुंडा ने अपना गुनाह पुलिस पूछताछ के दौरान कबूल कर लिया है. आज पुलिस दोनों अभियुक्तों को लेकर पीड़िता के घर भी गयी. वहां घटना का पुनर्निर्माण किया गया.
पूरे इलाके में खौफ का माहौल
इस घटना के बाद से घर के दोनों बच्चे अपने एक रिश्तेदार के घर चले गये हैं.आसपास के लोगों में भी खौफ का माहौल है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि पीड़ित परिवार के पास काफी जमीन थी. जिसे इन लोगों ने अपने घर खर्च चलाने के लिए धीरे धीरे बेच दिया. अभी भी इनके पास काफी जमीन है.
इस जमीन को लेकर ही रतन मुंडा के साथ इनका झगड़ा चल रहा था. इस झगड़े को लेकर वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे देगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं था. जबकि तीसरे आरोपी संतोष को पुलिस तलाश रही है. दूसरी ओर जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड हब में महिला की चिकित्सा चल रही है.
पति अस्पताल के बाहर अपनी 2 वर्षीय बेटी को लेकर पड़ा हुआ है. एक ओर जहां पत्नी की चिकित्सा करानी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर बच्ची को भी संभालना पड़ रहा है.जिस वार्ड में महिला की चिकित्सा चल रही है वहां सिविक पुलिस की तैनाती की गयी है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
सोमवार को उस इलाके में रहने वाले एक व्यवसायी बबलू दास ने बताया कि महिला को बरामद करने में वह भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि शनिवार रात शनि पूजा का प्रसाद खाने महिला उनके घर आयी थी.तबतक सब कुछ ठीक था.उसके बाद अचानक पता चला कि कुछ बदमाश महिला को उठाकर नदी किनारे ले गये और उसे गैंगरेप का शिकार बनाया.
पीड़िता के पति को जब इसकी जानकारी मिली तो वह आसपास के लोगों को लेकर नदी किनारे पहुंचा. घायल अवस्था में पत्नी को वह अपने कंधे पर बिठाकर गांव ले आया. महिला की दयनीय स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके पूरे कपड़े रक्त में सने हुए थे.
क्या कहते हैं एसपी
इधर, जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने कहा है कि थाने में एफआइआर दर्ज होते ही मुख्य आरोपी रतन मुंडा सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. इस मामले में पुलिस एक-दो दिनों में ही अदालत में चार्जशीट भी पेश कर देगी. पुलिस पूछताछ में रतन मुंडा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
हालांकि परिमल गैंगरेप में शामिल नहीं था. उसने सहायता की थी. आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. दूसरी ओर पीड़ित महिला के पति की सहायता के लिए कई लोग आगे आये हैं. अस्पताल में अपने अपने रोगियों की चिकित्सा कराने आये लोग भी महिला के पति तथा उसकी बच्ची की मदद करने में लगे हुए हैं.
पहले से भी दर्ज है दुष्कर्म का मामला
दूसरी ओर पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि इस मामले के मुख्य आरोपी के खिलाफ थाने में पहले से ही दुष्कर्म का एक मामला चल रहा है. वर्ष 2011 में एक युवती ने उसके खिलाफ थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले में भी रतन के खिलाफ कई धाराएं पुलिस ने लगायी है. फिलहाल वह जमानत पर रिहा हुआ था. पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती के अनुसार रतन के खिलाफ और भी मामले दर्ज हो सकते हैं. विभिन्न थानों से इसकी जानकारी जुटायी जा रही हैं.
निर्भया कांड जैसी घटना: जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में निर्भया कांड जैसी घटना घटी है. यहां एक महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसके निजी अंग में बदमाशों ने लोहे का रॉड घुसा दिया. इस घटना के बाद से धूपगुड़ी के ठाकुरपाठ इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. पीड़िता के पति ने अपने भतीजे रतन मुंडा के साथ-साथ परिमल राय एवं संतोष राय के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version