15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग्स तस्कर को पांच दिनों की पुलिस हिरासत, रिमांड में लेकर पूछताछ कर रहे हैं एनसीबी के अधिकारी

कोलकाता : कूरियर के जरिये चाय, हॉर्लिक्स, काजू और किसमिश के पैकेट में ड्रग्स छिपाकर भेजने के आरोप में गिरफ्तार कुर्बान मोहम्मद जिलानी अंसारी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे पांच दिनों की एनसीबी हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मालूम हो कि सियालदह स्थित एक कूरियर काउंटर से मिली […]

कोलकाता : कूरियर के जरिये चाय, हॉर्लिक्स, काजू और किसमिश के पैकेट में ड्रग्स छिपाकर भेजने के आरोप में गिरफ्तार कुर्बान मोहम्मद जिलानी अंसारी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे पांच दिनों की एनसीबी हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
मालूम हो कि सियालदह स्थित एक कूरियर काउंटर से मिली सूचना के आधार पर एनसीबी ने 4.1 किलो चरस बरामद किया था. चरस 42 किलो के टी पैकेट, 12 किलो हॉर्लिक्स, दो किलो काजू, तीन किलो किसमिश के पैकेट के साथ ही पैक किया गया था. बाद में खिदिरपुर से तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. उसके पास से विभिन्न नामों से विभिन्न दस्तावेज भी बरामद हुए.
एनसीबी की कोलकाता जोनल यूनिट के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि जिलानी से पूछताछ में कई तथ्य सामने आये हैं. खिदिरपुर निवासी जिलानी पहले भी कई बार हांगकांग कूरियर के जरिये चरस सप्लाई कर चुका है और उसके साथ इस धंधे में जुड़े लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें