बालुरघाट में ग्रिल तोड़कर चोरी का प्रयास
बालुरघाट : एक गृहिणी का मुंह व आंख बांधकर डकैती की वारदात के बाद उसी रात चोरी की कोशिश शहर के 10 नंबर वार्ड इलाके में की गयी है. डाकबंगलोपाड़ा में चोरी की यह घटना स्थानीय वकील दिलीप राय कीकिरायेदार शिप्रा मुखर्जी के कमरे में की गयी है. हालांकि कमरे में नकदी नहीं थी. किरायेदार […]
बालुरघाट : एक गृहिणी का मुंह व आंख बांधकर डकैती की वारदात के बाद उसी रात चोरी की कोशिश शहर के 10 नंबर वार्ड इलाके में की गयी है. डाकबंगलोपाड़ा में चोरी की यह घटना स्थानीय वकील दिलीप राय कीकिरायेदार शिप्रा मुखर्जी के कमरे में की गयी है. हालांकि कमरे में नकदी नहीं थी. किरायेदार के अनुसार अरसे से चोर उनके यहां चोरी की योजना बना रहे थे.
पहले भी एक बार इसी तरह चोरी का प्रयास नाकाम हुआ था. जानकारी अनुसार विजयादशमी को शिप्रा मुखर्जी फूलबाड़ी के पंचग्राम इलाके में अपने पैतृक गांव गयी थीं. अगले रोज उनका बेटा शुभम मुखर्जी 24 भी वहीं चला गया. मंगलवार की सुबह पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने गौर से देखा कि कमरे की चिटकनी निकली हुई है. इसकी सूचना मिलने पर शिप्रा मुखर्जी आननफानन वहां पहुंचीं. उस दौरान देखा गया कि कमरे के पश्चिमी हिस्से का ग्रिल निकला हुआ है.
चोर कमरे में दाखिल होकर वहां के सामान को उलट-पलट किया है. उसके बाद ही बालुरघाट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है. शिप्रा मुखर्जी ने कमरे में रुपए नहीं थे. बाकी कोई सामान चोरी गया है या नहीं यह देखा जा रहा है. अपराधियों ने एक ग्रिल तोड़ने के अलावा अन्य तीन खिड़कियों को भी तोड़ने की कोशिश की गयी है.