घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को घर से बाहर फेंक दिया, ऊंचाई से नीचे झोपड़ी में गिरने से पत्नी को आयी गंभीर चोट

कोलकाता : पारिवारिक विवाद के कारण पति ने पत्नी के साथ झगड़े के दौरान गुस्से में आकर उसे ऊंचाई से नीचे फेंक दिया. घटना बेनियापुकुर इलाके के नॉर्थरेंज रोड की है. जख्मी महिला का नाम गायत्री मल्लिक (30) है. इकबालपुर इलाके में एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में उसका इलाज चल रहा है. गायत्री के आरोपी पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 2:06 AM
कोलकाता : पारिवारिक विवाद के कारण पति ने पत्नी के साथ झगड़े के दौरान गुस्से में आकर उसे ऊंचाई से नीचे फेंक दिया. घटना बेनियापुकुर इलाके के नॉर्थरेंज रोड की है. जख्मी महिला का नाम गायत्री मल्लिक (30) है. इकबालपुर इलाके में एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में उसका इलाज चल रहा है. गायत्री के आरोपी पति का नाम राज कुमार मल्लिक (35) है.
खबर पाकर बेनियापुकुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पीड़िता के बयान के आधार पर बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद के कारण राज कुमार का उसकी पत्नी गायत्री के साथ विवाद चल रहा था.
दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर राजकुमार ने गायत्री की पिटाई शुरू कर दी. इसी के दौरान गायत्री उंचाई से नीचे झोपड़ी में गिरकर जख्मी हो गयी. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां उसका इलाज चल रहा है. गायत्री के शरीर पर मिले जख्म को देखकर पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि राजकुमार ने गैर इरादतन हत्या की कोशिश की. इसके कारण उसकी पत्नी का यह हाल हुआ. राजकुमार को गिरफ्तार कर पुलिस इस मामले में उससे पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version