कांचरापाड़ा में बमबाजी मामले में चार गिरफ्तार

कोलकाता : बीजपुर थाने की पुलिस ने कांचरापाड़ा इलाके में बमबाजी की घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार बैरकपुर कोर्ट में पेश किया़ कोर्ट ने सभी आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. उक्त आरोपियों के नाम सुदीप दास, राजा सरकार व बिदुर प्रसाद व टिंकु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 2:11 AM
कोलकाता : बीजपुर थाने की पुलिस ने कांचरापाड़ा इलाके में बमबाजी की घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार बैरकपुर कोर्ट में पेश किया़ कोर्ट ने सभी आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. उक्त आरोपियों के नाम सुदीप दास, राजा सरकार व बिदुर प्रसाद व टिंकु राजवंशी है.
चारों की उम्र 30 से 35 वर्ष के करीब है. चारों के खिलाफ हथियार लेकर लोगों को डराने, इलाके में बमबाजी, रंगदारी समेत कई आरोप है. पुलिस ने चारों को मंलवार रात गिरफ्तार किया था.
बताया गया कि गिरफ्तारी के बाद इलाके के सत्ताधारी पार्टी से जुडे कई लोगों ने पुुलिस पर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में सुदीप और राजा सरकार इलाके में तृणमूल नेता के रूप में जाना जाता है.उल्लेखनीय है कि उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा जोनपुर चार नंबर तृणमूल पार्टी आफिस के सामने सोमवार रात करीब 10 बजे नकाबपोश बदमाशों का एक दल बाइक से वहां पहुंचा और बमबाजी शुरू कर दी.इसके बाद वे पार्टी आफिस में घुसे और जमकर तोड़फोड़ की. इसी दौरान उस रास्ते से अपनी मां के साथ दवा खरीद कर घर लौट रही वर्षा सरकार नामक नाबालिग की कमर और सिर में बम के छर्रे लगने से वह घायल हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version